दक्षिण चीन सागर में चीन और अमेरिका के लड़ाकू विमानों में झड़प हुई है। अमेरिका ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि चीनी फाइटर जेट जे-16 ने अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में दक्षिण चीन सागर के ऊपर एक अमेरिकी सैन्य विमान के पास अनावश्यक रूप से आक्रमक युद्ध अभ्यास किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि चीन का फाइटर प्लेन अचानक अमेरिका के प्लेन के काफी करीब आता है। फिर टर्न करता हुआ वापस चला जाता है। ऐसा लगा कि चीन ने जानबूझकर ऐसा किया। शायद उनका मकसद अमेरिका के फाइटर पायलट को दहशत में डालना था।
इसे भी पढ़ें: China-Pak के साथ रिश्तों में बढ़े तनाव को देखते हुए SCO शिखर सम्मेलन को लेकर भारत ने अपनाया कड़ा रुख
इंडो पैसेफिक के लिए जिम्मेदार एक सैन्य कमांडर ने कहा कि अमेरिका सुरक्षित और जिम्मेदारी से उड़ान भरना, जहाज चलाना औऱ कार्य करना जारी रखेगा। जहां भी अंतरराष्ट्रीय कानून इसकी अनुमति देता है। ट्विटर पर शेयर एक वीडियो में एक लड़ाकू विमान को अमेरिकी प्लेन के सामने से होकर गुजरते हुए और कुछ सेकेंड बाद आरसी 135 के कॉकपिट को झटके से हिलते हुए देखआ जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: SCO Summit: 4 जुलाई को वर्चुअल प्रारूप में होगी राष्ट्राध्यक्षों की बैठक, PM Modi करेंगे अध्यक्षता
चीन की तरफ से फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
लेकिन अमेरिका में चीनी दूतावास के प्रवक्ता लियू पेंग्यू ने कहा कि अमेरिका कई बार चीन की निगरानी के लिए अपने विमान और जहाज तैनात करता रहता है। ये चीन की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। अमेरिका को ये हरकते रोकते हुए चीन पर दोष डालना बंद करना होगा। बता दें कि 25 फरवरी को भी अमेरिका और चीन के एयरक्राफ्ट आमने सामने आ गए थे। चीन के जे-11 फाइटर जेट ने अमेरिकी नेवी प्लेन को साउथ चाइना सी के ऊपर रोक दिया था। अमेरिका का पी-8 पोसेडियन पेट्रोलिंग एयरक्राफ्ट साउथ चाइना सी के ऊपर उड़ रहा था। तभी एक चीनी फाइटर जेट उसके सामने आ गया था।
#USINDOPACOM Statement on #PRC Unprofessional Intercept: “We expect all countries in the Indo-Pacific region to use international airspace safely and in accordance with international law.”