हमास की वजह से मीडिल ईस्ट में सबकुछ ठीक नहीं है और इधर चीन ने साउथा चाइना सी में माहौल गर्माने की पूरी कोशिश की है। चाइनीज कोस्ट गार्ड ने फिलिपींस के मालवा जहाज को टक्कर मार दी। फिलिपींस का आरोप है कि चीनी कोस्ट गार्ड ने न केवल उनका रास्ता रोका बल्कि उसे टक्कर भी मारी। चीन की तरफ से कहा गया है कि फिलिपींस जानबूझकर समुद्र में परेशानी कर रहा है। दरअसल, फिलिपींस अमेरिका का करीबी है। अमेरिका साउथ चाइना सी पर चीन की दावेदारी का पूरा विरोध करता है।
इसे भी पढ़ें: लगातार गिर रहा है शेयर बाजार, जानें क्या है इस गिरावट के पीछे कारण
अमेरिका और दुनिया को संदेश देने के लिए चीन इस तरह की हरकत कर रहा है। फिलिपींस में अमेरिकी एम्बेसेडर मैरीके कार्लसन ने सोशल मीडिया पर कहा कि हम इस घटना की निंदा करते हैं। इस टक्कर में फिलिपीन्स के क्रू मेंबर्स की जान भी जा सकती थी। हम फिलिपींस की मदद के लिए कुछ और कदम उठाने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: गाजा पर हवाई हमले बिना किसी रुकावट के घंटों से जारी, 320 ठिकानों को बनाया निशाना
साउथ चाइना सी में चीन का कई देशों के साथ समुद्री सीमा का विवाद है। इनमें फिलिपींस के अलावा वियतमान, मलेशिया, ताइवान और ब्रुनेई शामिल है। अब यहां अमेरिकी नेवी की मौजूदगी भी है। लिहाजा, ये किसी भी वक्त बड़े सैन्य टकराव मे बदल सकती है। अगस्त में चीन ने फिलिपींस के दो जहाजों पर वॉटर कैनन से हमला किया था।