अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीतने से पहले ही ऐलान कर दिया था कि वो कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाएंगे। उन्होंने चीन पर भी टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने सबसे पहला ऐलान कर दिया कि वो पहला ऑर्डर मैक्सिको, कनाडा और चीन के खिलाफ अपना ऑर्डर निकालेंगे। शपथ लेने के तुरंत बाद ट्रंप ने उन एक्सीक्यूटिव ऑर्डर को साइन किया, जिसमें कनाडा और मैक्सिको पर 25 प्रतिशत और चीन पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही गई थी। एक फरवरी से इसे शुरू होना था। लेकिन किसी तरह कनाडा और मैक्सिको ने इसके लिए ट्रंप को मना लिया। फिलहाल 30 दिनों के लिए दोनों देशों को मोहलत दे दी है। लेकिन यहां पर चीन का नंबर अभी तक नहीं लगा। चीन पर लगा 10 प्रतिशत टैरिफ एक फरवरी से शुरू हो चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी अमेरिकी फर्स्ट की पॉलिसी को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: तो फिर हम देख…अमेरिका ने भारत पर भी लगाया टैरिफ तो क्या? वित्त मंत्री सीतारमण ने दे दिया दो टूक जवाब
अब चीन की तरफ से भी पलटवार कर दिया गया है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने एलएनजी, कोयला और कच्चे तेल सहित कई उत्पादों पर अमेरिका के खिलाफ जवाबी शुल्क लागू करने की घोषणा कर दी गई है। इसके अलावा गूगल की जांच सहित अन्य व्यापार-संबंधी उपायों की घोषणा की। चीनी सरकार ने कहा कि वह कोयला और तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) उत्पादों पर 15 प्रतिशत टैरिफ और कच्चे तेल, कृषि मशीनरी और बड़ी-विस्थापन कारों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लागू करेगी। चीनी वित्त मंत्रालय ने अमेरिकी उत्पादों पर 10 से 15 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले की जानकारी दी है। बीजिंग के टैरिफ लगाए जाने से चीन में अमेरिका से आने वाली बड़ी कारों, पिकअप ट्रक, कच्चा तेल, एलएनजी, कृषि उपकरणों के इंपोर्ट पर असर पड़ेगा। चीन अमेरिकी टेक जायंट कंपनी गूगल पर भी सख्त हो गया है।
इसे भी पढ़ें: 1, दो, 3…भारत के कई दुश्मनों पर ट्रंप ने कर दी बड़ी स्ट्राइक, कोई छूट तो नहीं गया?
चीन ने घोषणा की है कि वो गूगल पर विश्वासविरोधी कानूनों के उल्लंघन के संदेह पर जांच करेगा। दरअसल, चीन के स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर मार्केट रेगुलेशन ने कहा कि वो अपने एंटी मोनोपॉली कानून के उल्लंघन को लेकर गूगल के खिलाफ जांच शुरू कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन पर 10 प्रतिशत टैरिफ का आदेश दिया था जो मंगलवार को लागू होने वाला था, हालांकि ट्रम्प ने अगले कुछ दिनों में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बात करने की योजना बनाई थी। इस बीच, मंगलवार को चीन के स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर मार्केट रेगुलेशन ने कहा कि वह एंटीट्रस्ट कानूनों के उल्लंघन के संदेह में Google की जांच कर रहा है। हालाँकि घोषणा में विशेष रूप से किसी टैरिफ का उल्लेख नहीं किया गया था, यह घोषणा ट्रम्प के 10 प्रतिशत टैरिफ प्रभावी होने के कुछ ही मिनट बाद आई।
Stay updated with Latest International News in Hindi on Prabhasakshi