Breaking News

नीदरलैंड में चीन ने खोल दिया दो पुलिस थाना, डच सरकार ने शुरू कर दी जांच

पुलिस लोगों की हिफाजत के लिए होती है। हरेक राज्य की अपनी-अपनी पुलिस फोर्स होती है। लेकिन क्या हो अगर कि कोई अन्य देश की पुलिस चौकी भी किसी और देश में खोल ली जाए। दरअसल, अब तक दूसरों की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले चीन ने नीदरलैंड में पुलिस थाना खोल लिया है। नीदरलैंड में चीन के दो पुलिस थाने खुलने के दावे को लेकर डच सरकार ने जांच शुरू कर दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैक्सिन होवेनकैंप ने सीएनएन को दिए एक बयान में कहा कि हम इन तथाकथित पुलिस केंद्रों की गतिविधियों की जांच कर रहे हैं। 

होवेनकैंप ने कहा कि मंत्रालय को राजनयिक चैनलों के माध्यम से इन केंद्रों के बारे में सूचित नहीं किया गया था। चीन की भी इस मामले में प्रतिक्रिया आई है। चीन ने पुलिस थाना होने की बात से इनकार किया है। डच प्रसारक, आरटीएल न्यूज और डच खोजी पत्रकारिता आउटलेट फॉलो द मनी ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की जिसमें दावा किया गया कि चीन ने 2018 से नीदरलैंड में कम से कम दो पुलिस स्टेशन खोले हैं। दो स्टेशन रॉटरडैम और एम्स्टर्डम में स्थित हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस स्टेशन “विदेशी सेवा स्टेशनों” के मुखौटे के तहत संचालित होते हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि यह दोनों पुलिस थाने उन सर्विस स्टेशन के नाम पर चलाए जा रहे हैं, जहां चीनी नागरिक ड्राइविंग लाइसेंस में बदलाव जैसे सामान्य कार्य करवा सकते हैं। डच सरकार को इन स्टेशनों की उपस्थिति के बारे में कभी सूचित नहीं किया गया था। उनकी जांच में “मजबूत संकेत” मिले कि शाखाओं का इस्तेमाल नीदरलैंड में चीनी असंतुष्टों पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है। 

Loading

Back
Messenger