Breaking News

Breaking: चीन ने अपने विदेश मंत्री को पद से हटाया, किन गैंग एक महीने से लापता चल रहे हैं

चीन के विदेश मंत्री किन गैंग को हटा दिया गया है। जिस तरह से ताइवान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। उसका ये असर है? किन गैंग कुछ दिनों से लापता भी बताए जा रहे थे। एक अनुभवी राजनयिक और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भरोसेमंद सहयोगी, किन गैंग ने संयुक्त राज्य अमेरिका में राजदूत के रूप में एक छोटे से कार्यकाल के बाद दिसंबर में देश के विदेश मंत्री के रूप में बागडोर संभाली थी। बताया जा रहा है कि बीते तीन हफ्तों से वो गायब चल रहे हैं। जिससे उनकी अनुपस्थिति को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या हुआ जब चीन के चाणक्‍य और भारत के जेम्‍स बांड आए आमन-सामने, मोदी-जिनपिंग और बाली मीटिंग पर क्या आया नया अपडेट

इश्क में फंसे चीन के विदेश मंत्री?

ऑनलाइन और विदेशी चीनी मीडिया में अफवाहों के अनुसार, किन गैंग का कथित तौर पर एक टीवी पत्रकार और होस्ट-फू शियाओशन के साथ अफेयर था। फू हांगकांग स्थित फीनिक्स टीवी से संबद्ध है। अफवाहों में आगे कहा गया है कि फू संयुक्त राज्य अमेरिका की नागरिक हैं। उनके साथ विवाह के बिना उसका एक बच्चा है। कुछ लोग शियाओटिऑन को डबल एजेंट भी कह रहे हैं।  

Loading

Back
Messenger