Breaking News

Shigatse Airbase: कुछ बड़ा करने की फिराक में है चीन! एयरबेस पर खतरनाक हथियार, फाइटर जेट किए तैनात

तवांग में झड़प के बाद चीन अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है। चीन ने अपने एयरबेस पर बड़े-बड़े हथियार जमा किए हैं। अमेरिकी वेबसाइट वॉर जोन ने चीनी तैयारियों को लेकर बड़ा दावा किया है। सैटेलाइट इमेज चीनी साजिश का खुलासा करती हुईं नजर आ रही हैं। ड्रोन, फाइटर जेट्स, अर्ली वार्निंग सिस्टम को चीनी एयरबेस पर तैनात किया गया है। अब आइए सैटेलाइट इमेज के आधार पर चीनी तैयारियों को लेकर किए जा रहे दावे को और थोड़ा विस्तार से समझते हैं। 

इसे भी पढ़ें: China Taliban: काबुल में अपने नागरिकों पर हुए हमले से घबराया चीन, कहा- जितनी जल्दी हो सके अफगानिस्तान छोड़ भागो

11 दिसंबर 2022 की सैटेलाइज इमेज में चीनी एयरबेस पर एईडब्ल्यूबीसी एयरक्रॉफ्ट नजर आ रहा है। फाइटर एईडब्ल्यू एंड सी एयरक्रॉफ्ट भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा तस्वीरों में कई ड्रोन भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा ड्रोन की मूवमेंट भी हुई है और हैंगर में ये नजर आ रहे हैं। यानी तमाम तरह के अत्याधुक हथियार शिगात्से एयरबेस पर डिप्लॉय किए गए हैं। आपको बता दें की शीगत्से एयरबेस भारतीय सीमा के काफी नजदीक है। ये तिब्बत के दूसरे सबसे बड़े शहर शीगत्से में पड़ता है।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: PLA की पिटाई देख Xi Jinping ने पीटा अपना माथा, पाक सेनाध्यक्ष को भी आया पसीना

सैटेलाइट तस्वीरों में चीन के नापाक मंसूबों की झलक साफ नजर आ रही है। तस्वीरों के आधार पर यूएस की वेबसाइट ने दावा किया है कि शीगात्से पर चीन ने फाइटर जेट्स, ड्रोन, रि फ्यूलर्स, अर्ली वॉर्निंग और अन्य कई हथियारों की तैनाती की है। एलएसी के दूसरी तरफ चीनी सेना की जो तैयारियांहैं, उनसे उसकी युद्ध की मंशा का पता चलता है।  

Loading

Back
Messenger