Breaking News

सामने आए चीन के बेहद ही खतरनाक इरादे, दुश्मन देशों के नेताओं के दिमाग पर करेगा कंट्रोल, जिनपिंग ने AI पर दिया जोर

एक समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक के मामले में अमेरिका की बढ़त किसी दूसरे देश की पहुंच से बाहर मानी जाती थी। लेकिन चीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर तेजी से काम कर रहा है। चीन अपनी सैन्य ताकत में इजाफा करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर रहा है। द जापान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार हाल के दिनों में चीन लगातार अमेरिका और उसके सहयोगी ताइवान के पास के समुद्री इलाकों पर सैन्य क्षमताओं को तेजी से विकसित कर रहा है। टेक्सास नेशनल सिक्योरिटी रिव्यू में पब्लिश रिपोर्ट के अनुसार चीन के जानकारों ने कहा कि ड्रैगन इंटेलिजेंस वॉर पर ध्यान दे रहा है। उनका मकसद है एआई की मदद से वो दुश्मन देशों के इच्छाशक्ति पर अफना कंट्रोल बना सके। 

इसे भी पढ़ें: बढ़ रहा फंड सपोर्ट, कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में हो रहा काम, LAC पर चीन की हरकतों को काउंटर करने के लिए भारत उठा रहा ये कदम

दुश्मन देशों के राजनेताओं पर नियंत्रण  
चीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से सामने वाले दुश्मन देशों के सीनियर राजनेताओं पर अपना नियंत्रण कायम कर सके। न्यू सूचना टेक्नोलॉजी के विशेषज्ञ और वाशिंगटन स्थित हडसन इंस्टीट्यूट थिंक टैक के साथ कोइचिरो ताकागी ने कहा कि पीपुल्लस लिबरेशन आर्मी ने ये नहीं बताया है कि वो मानव अनुभूति को कंट्रोल करने के लिए एआई का उपयोग कैसे करना चाहता है। 
फाइटर जेट उड़ाने वाले रोबट की टेस्टिंग
करीब दो साल पहले एक खबर सामने आई थी जिसमें दावा किया गया था कि चीन द्वारा फाइटर जेट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की टेस्टिंग किया गया था। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि चीन जे-16 लड़ाकू विमान को किसी मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) की तरह इस्तेमाल करने में सक्षम है। जिसमें पायलट की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे युद्ध के दौरान पायलटों की जान का खतरा कम हो जाएगा। इसके अलावा इससे हवाई क्षमता में भी भारी बढ़ोतरी होगी।  

इसे भी पढ़ें: चीनी विश्वविद्यालयों को भारी पड़ रहा भारत संग सीमा गतिरोध, ताइवान कैसे बन रहा एजुकेशन का एक बड़ा विकल्प

सैन्य रोबोर्ट सीमा पर तैनात 
मीडिया रिपोर्टों में चीन स्थिति को बढ़ाने के लिए मशीन गन से चलने वाले रोबोटों को सीमा पर भेजने की जानकारी भी पहले सामने आ चुकी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हथियारों और आपूर्ति दोनों को ले जाने में सक्षम दर्जनों स्वायत्त वाहनों को तिब्बत भेजे जाने की बात सामने आई थी। शार्प क्लॉ, जिसे वायरलेस तरीके से संभाला जा सकता है और जो हल्की मशीनगन से लैस है। इसके अलावा मुले-200 को तैनात किया गया है जो मानवरहित सप्‍लाइ वाहन है लेकिन इसमें भी हथियार को लगाया जा सकता।

Loading

Back
Messenger