बीजिंग। चीन के विदेश मंत्री छिन कांग ने शुक्रवार को ताइवान को धमकी देते हुए कहा कि इस स्वशासित द्वीप पर नियंत्रण की बीजिंग की मांग के खिलाफ जाने वाले लोग ‘‘आग से खेल रहे हैं।’’
छिन कांग ने शुक्रवार को एक भाषण के अंत में ये टिप्पणियां कीं जिसमें वैश्विक अर्थव्यवस्था तथा विकासशील देशों के हितों में चीन के योगदान की वकालत की गयी। इसमें उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव शी चिनफिंग की वैश्विक सुरक्षा पहल की बार-बार तारीफ की।
छिन कांग ने अपने भाषण में चीनी राजनयिकों के मुकाबले अधिक सख्त शब्दों का इस्तेमाल करते हुए ‘‘ताइवान समस्या’’ का जिक्र किया।
इसे भी पढ़ें: Sudan संकट में फंसे 4 हजार भारतीयों को रेस्क्यू करने के लिए क्या बड़ा ऑपरेशन चलाने की हो रही तैयारी? PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग
उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय संप्रभुत्ता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करना निंदनीय है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ताइवान समस्या चीन के अहम हितों का केंद्र है। हम चीन की संप्रभुत्ता तथा सुरक्षा को कमतर करने वाले किसी भी कृत्य का जवाब देने में कभी पीछे नहीं हटेंगे। ताइवान के मुद्दे पर आग से खेलने वाले लोग खुद को ही जला लेंगे।’’
ऐसी टिप्पणियां आम तौर पर द्वीप की लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित सरकार तथा उसके सबसे अहम सहयोगी देश अमेरिका के संदर्भ में की जाती हैं।
चीन, ताइवान को अपना हिस्सा बताता है तथा जरूरत पड़ने पर बल प्रयोग से इसे कब्जे में लेने की धमकी देता है।