चीन के नये राजदूत ने रविवार को काठमांडू में कहा कि वह नेपाल के साथ मिलकर काम करने को इच्छुक हैं ताकि दोनों देशों को नये युग के लिए एक साथ लाया जा सके और उनका संयुक्त रूप से विकास हो सके।
चीन के वरिष्ठ राजनयिकों में से एक राजदूत चेन सोंग ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी में नया अध्याय लिखने का भी संकल्प लिया।
चेन को नवंबर में नेपाल का राजदूत नियुक्त किया गया था। हालांकि, चेन की पत्नी को कोविड बीमारी से पीड़ित हो जाने के कारण वह अपना पदभार संभालने देर से पहुंचे हैं।
उन्होंने होउ यांची की जगह ली है, जो अक्टूबर में अपना चार साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद चीन लौट गए थे।
‘द काठमांडू पोस्ट’ की खबर के अनुसार, ‘‘मैं हर तबके के नेपाली दोस्तों के साथ मिलकर काम करने को तैयार हूं… चीन-नेपाल रणनीतिक साझेदारी में संयुक्त रूप से नया अध्याय लिखेंगे जिससे विकास और समृद्धि पर आधारित दीर्घकालिक मित्रता बढ़ेगी।’’
त्रिभुवन हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में चेन ने कहा कि चीन राष्ट्रीय सम्प्रभुता व सम्मान की रक्षा करने में हमेशा नेपाल के साथ रहेगा।