Breaking News

Pakistan के Punjab प्रांत में भीड़ के हमले में घायल ईसाई व्यक्ति की मौत

लाहौर । पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ईशनिंदा के आरोप में पिछले सप्ताह हिंसक भीड़ के हमले में गंभीर रूप से घायल एक बुजुर्ग ईसाई व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। कट्टरपंथी इस्लामी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में उग्र भीड़ ने 25 मई को ईसाई समुदाय के सदस्यों पर हमला कर दिया था, जिसमें दो ईसाई और दस पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमला लाहौर से लगभग 200 किलोमीटर दूर पंजाब के सरगोधा जिले के मुजाहिद कॉलोनी में हुआ था। भीड़ ने ईसाइयों के घरों और संपत्तियों को जला दिया और लूटपाट की। 
पुलिस के अनुसार, भीड़ ने नजीर मसीह उर्फ ​​लजार मसीह नामक एक बुजुर्ग ईसाई के घर और जूता कारखाने को घेर लिया और उन पर कुरान की बेअदबी का आरोप लगाया। गुस्साई भीड़ ने जूता कारखाने के साथ ही कुछ दुकानों और कुछ घरों में भी आग लगा दी। प्राथमिकी में कहा गया है कि भीड़ ने मसीह को भी जलाने की कोशिश की लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने मसीह और ईसाई समुदाय के दस अन्य सदस्यों को बचा लिया। पुलिस ने बताया कि मसीह का सरगोधा के संयुक्त सैन्य अस्पताल (सीएमएच) में इलाज चल रहा था जहां रविवार को उसकी मौत हो गई।

Loading

Back
Messenger