Breaking News

‘Statue of Unity’ प्रतिमा में दरार नजर आने का सोशल मीडिया पर किया गया दावा, प्राथमिकी दर्ज

केवड़िया (गुजरात) । सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह पोस्ट किये जाने के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है कि गुजरात में ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ प्रतिमा में दरार आने लगी हैं और वह ‘किसी भी वक्त’ गिर सकती है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नर्मदा जिले के केवड़िया में 182 मीटर ऊंची यह प्रतिमा एक बड़ा पर्यटन केंद्र है। स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रति श्रद्धांजलि के तौर पर इस प्रतिमा का निर्माण कराया गया था। 
आठ सितंबर को प्रात: नौ बजकर 52 मिनट पर ‘रागा 4 इंडिया’ हैंडल पर किये गये पोस्ट में कहा गया है कि प्रतिमा ‘‘कभी भी गिर सकती है क्योंकि उसमें दरारें पड़ने लगी हैं।’ इस पोस्ट में इस प्रतिमा की एक पुरानी तस्वीर भी है जो उसके निर्माण के समय की जान पड़ती है। यह पोस्ट अब नजर नहीं आ रही है क्योंकि ‘एक्स’ उपयोगकर्ता ने इसे हटा दिया है। 
एक अधिकारी ने बताया कि गलत कथन, झूठी सूचना, अफवाह या रिपोर्ट बनाकर कर उसे प्रसारित करने एवं लोगों के बीच भय या घबराहट पैदा करने को लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 350 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ क्षेत्र विकास एवं पर्यटन शासन प्राधिकरण के यूनिट-1 के उप जिलाधिकारी अभिषेक रंजन सिन्हा की शिकायत पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राथमिकी में कहा गया है, ‘‘ ऐसी झूठी खबर फैलाकर लोगों के बीच भय फैलाने एवं शांति भंग करने की चेष्टा की गयी है।’’ इस प्रतिमा को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अक्टूबर, 2018 में इसका उद्घाटन किया था।

Loading

Back
Messenger