Breaking News

अमेरिकी लोगों की सेवा करने वाली सरकार देने को प्रतिबद्ध: पूर्व राष्ट्रपति, Trump

मिलवाउकी । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन पर जानलेवा हमले के बाद अमेरिकी जनता द्वारा दिए गए समर्थन और प्यार के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह अपने संकल्प पर अडिग हैं और अमेरिकी जनता की सेवा करने वाली सरकार बनाने को प्रतिबद्ध हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने यह बयान आगामी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से आधिकारिक रूप से नामांकन स्वीकार करने से पहले दिया। रिपब्लिकन पार्टी ने मिलवाउकी में बृहस्पतिवार को आयोजित अपने राष्ट्रीय सम्मेलन में ट्रंप को तीसरी बार राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया। 
ट्रंप (78) ने कहा, ‘‘ आज रात मैं श्रद्धा और आस्था से एवं गर्व से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन स्वीकार करता हूं।’’ पेनसिल्वेनिया में शनिवार को ट्रंप पर असफल जानलेवा हमला किया गया था जिसके बाद अपने पहले भाषण में उन्होंने कहा कि वह अमेरिकियों के साथ विश्वास, ताकत और उम्मीद के साथ खड़े हैं। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आज से चार महीने बाद हमारी शानदार जीत होगी और हम अपने देश के इतिहास में चार सर्वश्रेष्ठ सालों की शुरुआत करेंगे। हम एक साथ मिलकर सुरक्षा, समृद्धि और सभी जातियों, धर्मों, रंगों और नस्लों के लोगों की आजादी के लिए नए युग की शुरुआत करेंगे।

Loading

Back
Messenger