Breaking News

भारत सब देख रहा है…Chicken Neck पर पाकिस्तान और बांग्लादेश रच रहे कौन सी साजिश

चिड़ियां जब फड़फड़ाती है तो आसामन उसके परों से नहीं झुकता। बांग्लादेश की हालिया गतिविधियों ने एक बार फिर भारत की सामरिक सुरक्षा और स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चिकेन नेक कॉरिडोर पर साजिशें रचने और पाकिस्तान के साथ बढ़ते  संबंधों ने इस बात को साफ कर दिया है कि भारत को अब केवल रणनीतिक दृष्टिकोण से ही नहीं बल्कि कूटनीतिक और सैन्य उपायों से भी तैयार रहना होगा। पिछले कुछ समय से बांग्लादेश और पाकिस्तान के संबंधों में जिस तरह ही तेजी आई है वो भारत के लिए खतरे की घंटी है। खासकर आईएसआई चीफ का बांग्लादेश दौरा और बांग्लादेशी सेना अधिकारियों का पाकिस्तान दौरा ये संकेत देता है कि दोनों देश मिलकर भारत के खिलाफ कोई बड़ा कदम उठाने की योजना बना रहे हैं। चिकेन नेक जिसे सिलीगुड़ी कॉरिडोर भी कहा जाता है भारत का वो संकीर्ण भू-भाग है जो भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों को शेष भारत से जोड़ता है। ये इलाका भारत की सामरिक सुरक्षा का अहम हिस्सा है। बांग्लादेश के रंगपुर जिले की सीमाएं इस कॉरिडोर के पास आती हैं और यहां से मात्र 130 किलोमीटर की दूरी पर चिकेन नेक स्थित है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बढ़ते संबंधों के बीच ये क्षेत्र भारत के लिए चिंता का सबसे बड़ा कारण बनता जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Israel के बंधकों को रिहा करते हुए हमास ने थमा दिया कौन सा खतरनाक बैग? भड़के करोड़ों लोग

हाल ही में बांग्लादेश की सीमा पर पाकिस्तान द्वारा भेजे गए हथियारों की बरामदगी और बांग्लादेश के भीतर आतंकवादियों को मिल रही पनाह ने भारत की चिताएं और बढ़ा दी हैं। हाल ही में पाकिस्तान के उच्च सैन्य अधिकारी और आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आसिम मालिक का बांग्लादेश दौरा हुआ। इसे पाकिस्तान के किसी सीक्रेट मिशन का हिस्सा माना जा रहा। इस दौरे के दौरान इंटेलिजेंस शेयरिंग और सैन्य सहयोग पर चर्चा की गई। भारत की तरफ से भी इसके लेकर बयान सामने आ गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हालिया घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहा है और राष्ट्रीय सुरक्षा की बात आने पर उचित कदम उठाया जाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि हम देश और क्षेत्र में सभी गतिविधियों के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने वाली सभी गतिविधियों पर नजर रखते हैं और सरकार उचित कदम उठाएगी।

इसे भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ बंदी…जानें विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

मेजर जनरल शाहिद अमीर अफसर के नेतृत्व में पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एक हाई-प्रोफाइल प्रतिनिधिमंडल ने बांग्लादेश की 3 दिवसीय यात्रा हाल ही में समाप्त की है। यह यात्रा बांग्लादेश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों की हालिया पाकिस्तान यात्रा के बाद हो रही है। बांग्लादेश सेना चीफ ने पाक जाकर तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मुलाकात की थी। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के निष्कासन के बाद से मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाला बांग्लादेश पाकिस्तान के करीब आ गया है। 

 

Loading

Back
Messenger