Breaking News

Donald Trump से लगातार मिल रहे झटके, अह जल्दी हो जाएगी इस विभाग के कर्मचारियों की रिटायरमेंट

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद से ही कई बदलाव देश में देखने को मिल रहे है। इन बदलावों का असर सिर्फ अमेरिका पर ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य देशों पर भी हो रहा है। अमेरिका में अब एक और बड़ा फैसला सामने आया है।
 
अमेरिका के स्वास्थ्य विभाग ने अपने कर्मचारियों को नौकरी से समय से पहले रिटायरमेंट लेने का संदेश दिया है। अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग ने अपने कर्मचारियों को तीन मार्च को एक ईमेल भेजा है। इस ईमेल के जरिए कहा गया है कि 10 दिन के अंदर समय से पहले रिटायरमेंट के लिए आवेदन करनें होंगे। वहीं बीते सप्ताह के काम के बारे में कर्मचारियों को जानकारी भी उपलब्ध करानी होगी। गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की ओर से बनाए गए सरकारी दक्षता विभाग के निर्देश के बाद नौकरियों में कटौती का फैसला किया गया है।
 
अब मिलेगा जल्दी रिटायरमेंट
गार्डियन की रिपोर्ट की मानें तो स्वास्थ्य और मानव स्वास्थ्य विभाग की ओर से कर्मचारियों को ईमेल भेजा गया है। अमेरिकी कार्मिक प्रबंधन कार्यालय की ओर से इस ईमेल को कर्मचारियों को भेजा गया है। इस ईमेल को तीन मार्च को कर्मचारियों को भेजा गया है। इस ईमेल में कहा गया है कि कर्मचारियों को वॉलंटरी अर्ली रिटायरमेंट अथॉरिटी के तहत अपनी स्वेच्छा से जल्दी रिटायरमेंट लेना होगा। इस ईमेल में बताया गया है कि उन्हें एक वेबसाइट पर जाना होगा। इसमें लिखा था कि इसके योग्य कर्मचारियों की उम्र 50 वर्ष की होनी चाहिए। जिन कर्मचारियों को रिटायरमेंट लेना होगा उन्हें कम से कम 20 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। वहीं वो कर्मचारी भी रिटायरमेंट ले सकते हैं जो 25 वर्ष तक कार्य कर चुके है। रिटायरमेंट लेने का विकल्प 14 मार्च शाम पांच बजे तक वैलिड रहेगा।
 
अमेरिका में छंटनी जोर पर
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही लगातार कई बदलाव देखने को मिल रहे है। सरकारी खर्चों में कटौती की जा रही है। हजारों कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। कई एजेंसियों के कुल 20 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा चुका है। नौकरी से निकाले जाने पर सरकार के कामकाज पर भी नकारात्मक असर देखने को मिल सकता है।

Loading

Back
Messenger