Breaking News

Defence Deal: डन हुई 31 प्रीडेटर ड्रोन की डील, इसी से मारा गया था सुलेमानी, तीनों सेनाओं को मिलेंगे, देश में ही बनेगी मेंटेनेंस फैसिलिटी

भारत और अमेरिका ने आज तीनों सेनाओं के लिए 31 प्रीडेटर ड्रोन खरीदने और देश में उनके लिए रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल सुविधा स्थापित करने के लिए 32,000 करोड़ रुपये के डील पर हस्ताक्षर किए। वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में दोनों पक्षों ने डील पर हस्ताक्षर किए। पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में ये डील फाइनल हुई थी। भारत ने अमेरिका के साथ यूएस प्रेसिडेंडिशियल इलेक्शन के एक हफ्ते पहले ये डील साइन किया है। 

इसे भी पढ़ें: मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, ये क्या केवल एक धर्म विशेष की ही जिम्मेदारी है? कट्टरपंथियों के अत्याचार से कैसे बांग्लादेश में तार-तार हो रहे हिंदुओं के मानवाधिकार

आखिर क्यों भारत को चाहिए प्रीडेटर ड्रोन
भारत के पास जो ड्रोन हैं वो रिकॉनिसेंस और सर्विलेंस मिशन के लिए हैं। अभी तक हमारे पास एक भी ऐसा ड्रोन नहीं है जो हथियार या बम गिरा सकता है। जिसे अनमैन्ड एरियल व्हीकल बोलते हैं या हंटर किलर ड्रोन। लेकिन हमारे पास कुछ प्रोग्राम्स हैं, जिसमें से कुछ ऐसे कॉब्बैट एयर व्हीकल्स पर काम हो रहा है। हमारे पास इजरायल के बने सर्चर, मार्क-2 और हेरन ड्रोन का इस्तेमाल 2004 से अभी तक हो रहा है। चीन के साथ-साथ हिंद महासागर क्षेत्र में सीमा की निगरानी के लिए भारत को हथियारों से लैस इन ड्रोन की जरूरत है।
 इसी से मारा गया था अलजवाहिरी
MQ-9B ड्रोन MQ-9 ‘रीपर’ का दूसरा वर्जन है। इसका इस्तेमाल काबुल में हेलफायर मिसाइल के एक मोडिफाइड वर्जन को दागने के लिए किया गया था। ईरानी सेना के कमांडर रहे कासिम सुलेमानी, अल कायदा प्रमुख अयमान ए जवाहिरी और सीरियाई अल कायदा प्रमुख सलीम अबू अहमद पिछले दो दशकों में शिकारी  ड्रोन के शिकार हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: SCO Summit in Pakistan: घर में मेहमान, पाकिस्तान में घमासान, आज जयशंकर भी पहुंच रहे इस्लामाबाद

क्या है इस ड्रोन की खासियत
1900 किमी तक निगरानी कर सकता है।
2223 किलो वजन है। 
किन हथियारों से लैस
लेजर गाइडेड मिसाइल
एन्टी टैंक मिसाइल
एन्टी शिप मिसाइल
4 मिसाइलें इससे एक साथ दाग सकते हैं। 
2177 किलो पेलोड साथ ले जा सकते हैं। 
35 घंटे तक बिना रुके हवा में रह सकता है।
50000 फिट की ऊंचाई तक उड़ सकता है।

Loading

Back
Messenger