जिस ईरान ने इजरायल को खुली चुनौती दी। उसी ईरान को अब इजरायल छोड़ नहीं रहा है। इजरायल बार बार ईरान को खुली चुनौती दे रहा है। इजरायल ने हमास चीफ इस्माइल हानिया को तेहरान की धरती पर मारकर एक बड़ा चैलेंज ईरान को दे दिया। लेकिन इजरायल की तरफ से उससे भी बड़ा चैलेंज ईरानी सेना के ब्रिगेडियर जनरल को मारकर दिया गया है। हमास चीफ के तेहरान में हत्या किए जाने के बाद अब ईरानी सेना के जनरल को भी ढेर कर दिया गया है। खबरों की माने तो ईऱानी सेना के ब्रेगडियर जनरल आमिर अली हाजीजादेह मारा जा चुका है। विदेशी मीडिया की खबरों की माने तो ईरानी सेना का जनरल आमिर अली इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद और अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए की संयुक्त खुफिया कार्रवाई में मारा गया है। हालांकि न तो ये इजरायल ने माना और न ही अमेरिका ने इसके लिए हामी भरी।
इसे भी पढ़ें: Hezbollah ने खून के आंसू रुलाने की खाई कसम, हमास के नए चीफ का ‘भारत’ कनेक्शन, इजरायल का नया टारगेट अब कौन?
वैसे भी खुफिया एजेंसियों द्वारा किए गए ऑपरेशन को कभी भी कोई देश स्वीकार नहीं करता। दावा किया जा रहा है कि मोसाद और सीआईए के संयुक्त बलों ने ही सीरिया की राजधानी दमिश्क में घुसकर ईरान के ब्रिगेडियर जनरल को मार डाला। पत्रकार लेवेंट कमाल के मुताबिक, सीरिया से अपुष्ट खबरें आ रही हैं कि आईआरजीसी के एयरोस्पेस फोर्सेज के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजीजादेह सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास एक हमले में मारे गए। इस महीने की शुरुआत में आईआरजीसी एयरोस्पेस कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजीजादेह ने एक बयान देते हुए भविष्य की सैन्य कार्रवाइयों के लिए ईरान की तैयारी का संकेत दिया गया था। उन्होंने घोषणा किया था कि हम ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 2.0 को अंजाम देने के लिए किसी भी अवसर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैंऔर यह अगला ऑपरेशन हर पहलू में बहुत बड़ा होगा।
इसे भी पढ़ें: Hamas-Hezbollah, ईरान कोई भी आए सबको देख लेंगे, जंग में कूदा अमेरिका, कहा- इजरायल को छुआ तो…
हाजीजादेह की कथित हत्या के संबंध में आधिकारिक पुष्टि का इंतजार हो रहा है। सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि इजरायल 24 घंटे से भी कम समय के भीतर अपने तीसरे दुश्मन को खत्म करने के लिए जिम्मेदार हो सकता है। यह घटना हमास और हिजबुल्लाह से जुड़े हालिया घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में बढ़े तनाव के बीच हुई है। इससे पहले आज, तेहरान में उनके आवास पर हमले में हमास प्रमुख इस्माइल हानियेह और उनके एक अंगरक्षक की हत्या की खबरें सामने आईं।
There are unconfirmed reports from Syria that Brigadier General Amir Ali Hajizadeh, Commander of the Aerospace Forces of the IRGC, was killed in an attack near the Syrian capital Damascus.