Breaking News

क्या भारतीय जवानों ने LAC पार करके PLA की कर दी पिटाई? चीनी सेना ने लगाए बड़े आरोप

आज संसद में प्रश्वकाल नहीं हुआ क्योंकि वपक्ष शोर कर रहा था कि चीन ने अरुणाचल में घुसपैठ की कोशिश की और सरकार ने तीन दिन बाद क्यों बताया। तवांग में घुसपैठ की चीनी कोशिश से देश की राजनीति तेज हो गई बात 1962 के युद्ध, यूएन सीट छोड़ने और नेहरू से होते हुए चीनी चंदे तक आ गई। वहीं चीन की तरफ से विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा, “जहां तक ​​हम समझते हैं, चीन-भारत सीमा की स्थिति समग्र रूप से स्थिर है।” विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा, दोनों पक्षों ने “कूटनीतिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से सीमा मुद्दे पर अबाधित बातचीत बनाए रखी। अब चीन की सेना की तरफ से भी इस मुद्दे को लेकर बयान दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: Malacca Strait: चीन की जान इस ‘तोते’ में बसती है, भारत इस कदम से घुटनों पर ला सकता है, पूर्व राष्ट्रपति जिंताओ ने बताया था बड़ी दुविधा

तवांग की झड़प पर चीन की सेना की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है। चीनी सेना ने भारतीय जवानों पर ही आरोप लगा दिए हैं। चीन की सेना का भारतीय सेना पर एलएसी पार करने का आरोप लगाया है। चीन की सेना की तरफ से कहा गया कि भारतीय सेना ने विवादित बॉर्डर को पार किया। वैसे आपको बता दें कि तवांग के मुद्दे पर चीनी मीडिया की तरफ से भी लगातार चुप्पी साधी गई है। चीन की सरकारी भोंपू कहे जाने वाले ग्लोबल टाइम्स में भी इसको लेकर कोई कवरेज देखने को नहीं मिली।

इसे भी पढ़ें: China के साथ झड़प पर अरुणाचल के CM का आया बयान, यह अब 1962 का भारत नहीं, मुंहतोड़ जवाब देंगे

चीनी सेना की तरफ से कहा गया कि भारतीय जवानों की तरफ से चीनी सैनिकों के काम में रुकावट डालने की कोशिश की गई। जिससे दोनों ओर से विवाद बढ़ गया। चीनी सेना ने कहा कि हमारी जवाबी कार्रवाई प्रोफेशनल, स्टैंडर्ड और शक्तिशाली थी, जिसने क्षेत्र में हालात को स्थिर किया।  

Loading

Back
Messenger