मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक (META.O) ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को एक्टिवेट कर दिया है। मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने इस बात की पुष्टि की है। 6 जनवरी, 2021 को कैपिटल हिल हिंसा के बाद दो साल के निलंबन के बाद ट्रंप के अकाउंट को बहाल किया गया है। जनवरी में मेटा ने कहा था कि वो “आने वाले हफ्तों में” ट्रम्प के निलंबन को हटा देगा। इसके साथ ही मेटा की तरफ से कहा गया था कि यदि पूर्व राष्ट्रपति ने कंटेंट पॉलिसी का फिर से उल्लंघन किया तो एक महीने से दो साल के बीच निलंबन के दंड को बढ़ा दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Twitter ने भारत में की ट्विटर ब्लू की शुरुआत, महीने भर के लिए देने होंगे 900 रुपए
एक जमाना था जब ट्रंप ट्विटर के और ट्विटर ट्रंप के पसंदीदा हुआ करते थे। कहा जाता है कि ट्विटर को हिट करने में ट्रंप की बड़ी भूमिका रही। ट्रंप को राष्ट्रपति बनाने में भी ट्विटर का बड़ा रोल रहा। लेकिन पिछले साल जनवरी में यूएस कैपिटल हिल्स हिंसा भड़काने के आरोप में ट्विटर ने जब ट्रंप का अकाउंट डिलीट कर दिया था। सोशल मीडिया मंच ट्विटर ने भी उनका खाता मंच से हटा दिया था, लेकिन एलॉन मस्क के कंपनी की बागडोर हाथ में लेने के बाद हाल ही में उनका खाता बहाल कर दिया गया। मुख्यधारा के सोशल मीडिया मंच पर प्रतिबंध के बाद ट्रंप अपनी खुद की एक साइट, ‘ट्रुथ सोशल’ के जरिए अपनी बात रख रहे हैं।