Breaking News

5000 रुपये का बिजली बिल, 200 रुपये लीटर दूध, PoK में बेकाबू हुए लोग, क्या सेना भेजेगा भारत?

विरोध प्रदर्शन तेज होने के कारण मुजफ्फराबाद में अर्धसैनिक रेंजर्स द्वारा गोलीबारी और आंसू गैस के गोले के कारण पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में तीन नागरिकों की मौत हो गई और छह घायल हो गए। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना तब हुई जब सरकार द्वारा प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए 23 अरब रुपये की सब्सिडी की घोषणा के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स कोहाला से बाहर जा रहे थे। जैसे ही रेंजर्स का 19 वाहनों का काफिला मुजफ्फराबाद पहुंचा, शोरान दा नक्का गांव के पास उस पर पथराव किया गया, जिसके जवाब में सुरक्षाकर्मियों को आंसूगैस और फायरिंग करनी पड़ी।

इसे भी पढ़ें: 2024 में दोहराया जाएगा 53 साल पुराना इतिहास, आखिर क्यों जल रहा PoK? पाकिस्तानी सेना को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

5000 का बिजली बिल और इतना ही टैक्स

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हम जायज टैक्स देने को तैयार हैं, लेकिन सरकार अति कर रही है। कारोबारी नेता शेख अब्दुल राशिद ने कहा कि सरकार हमसे 5000 रुपये के बिजली बिल पर 5000 रुपये टैक्स वसूल रही है। इससे हर जरूरी चीज महंगी हो गई है। लोग 200 (पाकिस्तानी) रुपये लीटर से भी महंगा दूध खरीद रहे हैं, एक किलो आटे के लिए 800 पाकिस्तानी रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: PoK में विरोध प्रदर्शन के दौरान झड़पों में एक पुलिस अधिकारी की मौत, 100 से अधिक घायल

धारा 144 लगी, मोबाइल सेवाएं कई जगह सस्पेंड

तनाव देखते हुए PoK में धारा 144 लगी है। सार्वजनिक जगहों पर इकट्ठा होने, रैली और जुलूस निकालने पर बैन लगाया गया है। कई इलाकों जैसे भिंबेर, बाघ टाउन, मीरपुर में मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। जम्मू-कश्मीर अवामी ऐक्शन कमिटी ने कहा कि हिंसा के पीछे अराजक तत्व हैं। उधर, PoK की सरकार ने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरह से बातचीत के लिए तैयार है। 

Loading

Back
Messenger