Breaking News

EU ने Turkey, Syria में भूकंप के बाद धन जमा करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया

यूरोपीय संघ और उसके अंतरराष्ट्रीय साझेदार सोमवार को ब्रसेल्स में जमा हुए हैं और तुर्किये तथा सीरिया में पिछले महीने भूकंप के बाद उनके लिए धन जमा करने का प्रयास कर रहे हैं।
गत छह फरवरी को तुर्किये में आये 7.8 तीव्रता के भयावह भूकंप के कारण 52,000 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी। वहीं, दो लाख से अधिक इमारतें या तो गिर गयीं या बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं।
मानवीय आपदाओं में सहायता करने वाली ‘इंटरनेशनल रेस्क्यू कमेटी’ (आईआरसी) ने कहा कि क्षेत्र में हालात अब भी गंभीर बने हुए हैं।

उसने दानदाताओं से अपील की कि तुर्किये और सीरिया के लिए क्रमश: एक अरब डॉलर और 39.7 लाख डॉलर जुटाने की संयुक्त राष्ट्र की अपील के अनुसार धन जमा किया जाए।
सीरिया में आईआरसी की निदेशक तान्या इवान्स ने कहा, ‘‘इस विनाशकारी भूकंप से प्रभावित लोग इस सप्ताह ब्रसेल्स में होने वाली दानदाताओं की बैठक से आस लगाकर बैठे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि भोजन, आश्रय, गर्म कपड़े और स्वच्छ जल जैसे जीवन रक्षक सामान के साथ ही दवाओं और चिकित्सकीय उपकरणों के प्रावधानों समेत कमजोर स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को मजबूती प्रदान करने के लिए धन उपलब्ध हो।’’
विद्रोहियों के प्रभाव वाले उत्तर पश्चिम सीरिया में भूकंप पीड़ितों को बहुत कम सहायता मिली है क्योंकि देश में 12 साल से चल रही जंग के कारण हालात खराब हैं।

Loading

Back
Messenger