Breaking News

Kamala Harris के मंच से ओम शांति सुन हर कोई रह गया भौचक्का, डेमोक्रेट नेशनल कन्वेंशन के तीसरे दिन की शुरुआत वैदिक मंत्रों से हुई

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मियां जोरो पर हैं। एक ओर रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप दौड़ में हैं तो वहीं डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस भी उन्हें कड़ी टक्कर दे रही हैं। इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी का नेशनल कन्वेंशन चर्चा का विषय बन गया है। शिकागो में डेमोक्रेटिक पार्टी का नेशनल कन्वेंशन का तीसरा दिन खास इसलिए भी रहा क्योंकि कमला हैरिस के मंच पर ओम शांति की गूंज सुनाई दी। डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के तीसरे दिन की शुरुआत एक अनोखी वैदिक प्रार्थना से हुई जिसमें पुजारी ने एकजुट राष्ट्र के लिए आशीर्वाद की प्रार्थना की।

इसे भी पढ़ें: Bangladesh Political Crisis: खालिदा जिया की एंट्री, भारत सरकार से कर दी ये बड़ी मांग

अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव है और  बड़े स्तर पर इसकी गूंज भी सुनाई दे रही है। लेकिन इस बीच डेमोक्रेटिक पार्टी के नेशनल कन्वेंशन के तीसरे दिन जब मंच से ओम शांति, शांति ओम की आवाज आई तो हर कोई हैरान रह गया। ये आवाज हिंदू पुजारी राकेश भट्ट की थी। कमला हैरिस गुरुवार यानी आज ही के दिन इसी मंच से अपना संबोधन देंगी। इससे पहले मंच संभालते हुए राकेश भट्ट ने अमेरिका के वसुधैव कुटुंबकम यानी पूरी दुनिया एक परिवार है की वैदिक अवधारणा में विश्वास रखने वाले नेता को चुनने का आह्वान भी किया। 

इसे भी पढ़ें: Poland में पीएम मोदी ने किया ऐसा धमाका, सुनकर रूस भी हिल जाएगा

यही वो मंच है जहा से कमला हैरिस को कमान सौंपी जाएगी। राकेश भट्ट श्री शिव विष्णु मंदिर के पुजारी हैं। उन्होंने नेशनल कन्वेंशन के मंच से वैदिर मंत्रों का उच्चारण कर अमेरिका की एकजुटता और उसके विकास के लिए प्रार्थना की। हिंदू पुजारी राकेश भट्ट का कहना है कि भले ही हमारे बीच मतभेद हो। लेकिन जब बात देश की होती है तो हमें एकजुट रहना चाहिए। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि समाज की बेहतरी के लिए हमें बोलना चाहिए। हमारे मन एक साथ सोचें और हमारे दिल एक साथ धड़के यही हमें ताकतवर बनाता है। हम एकजुट होकर अपने देश को गौरव दिला सकेंगे। 

Loading

Back
Messenger