जिस देश की बुनियाद ही हिन्दुस्तान विरोध पर रखी गई वहां कुछ दिनों से ऐसा उलटफेर हुआ है कि वहां की आवाम खुद ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शान में कसीदे पढ़ रही है। पाकिस्तान के अखबारों में मोदी की शान में संपादकीय लिखे जा रहे हैं। पाकिस्तान के टेलीविजन और मीडिया में भी पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व की चर्चा हो रही है। पाकिस्तानी अखबार ने भारत को एक ताकतवर देश बताया और नरेंद्र मोदी की डिप्लोमेसी की खुलकर तारीफ की है। रोटी के लिए बिलखते पाकिस्तान की आवाम और वहां की मीडिया को नरेंद्र मोदी की याद आ रही है।
इसे भी पढ़ें: United Nations ने पाकिस्तानी आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की का नाम ‘वैश्विक आतंकवादी’ की सूची में डाला
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी से बात करने की गुहार लगाई है। कंगाली और भुखमरी की मार झेल रहे पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के तेवर ढीले पड़ते नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक टीवी इंटर्व्यू में कहा कि हमने भारत से तीन युद्ध लड़े हैं। इसके बाद पाकिस्तान ने अपना सबक सीख लिया है। अब हम शांति के साथ रहना चाहते हैं। शहबाज शरीफ ने कहा कि हम एक साथ बैठें और कश्मीर सहित आपसी ज्वलनशील मुद्दों पर बातचीत करें। हमें एक-दूसरे से झगड़े बिना एक दूसरे के साथ आगे बढ़ना है न कि समय और संपत्ति को झगड़े में बर्बाद करें।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Pak PM ने कहा- देश के लिए उधार माँगते हुए अब शर्म आती है, Pak Media ने बाँधे Modi की तारीफों के पुल
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि हम गरीबी को खत्म करना चाहते हैं। हमें खुशहाली और तरक्की चाहिए। हम अपने लोगों को शिक्षा देना चाहते हैं, उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं और रोजगार देना चाहते हैं। हम अपने संसाधनों को बम और गोला-बारूद पर बर्बाद नहीं करना चाहते हैं। मैं यही संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देना चाहता हूं।