Breaking News

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ की स्वदेश वापसी को लेकर उनके समर्थकों में उत्साह

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की चार साल बाद शनिवार को होने वाली स्वदेश वापसी को लेकर जहां उनके समर्थकों में उत्साह नजर आ रहा है तो वहीं दो मुख्य विपक्षी दलों ने उनके आगमन के लिए कथित विशेष प्रबंधों को लेकर उनकी आलोचना की है।
अपने चार साल के स्वनिर्वासन के बाद लंदन से स्वदेश लौट रहे नवाज शरीफ सऊदी अरब के जेद्दा से दुबई पहुंच गये हैं तथा शनिवार को वह एक विशेष विमान से पाकिस्तान पहुंचेंगे।
इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को नवाज शरीफ (73) को एवेनफील्ड और अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामलों में 24 अक्टूबर तक अग्रिम जमानत दे दी थी। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की कानूनी टीम को उम्मीद है कि उन्हें पाकिस्तान पहुंचने के तुरंत बाद जेल नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने उन्हें अंतरिम राहत प्रदान की है।

पाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने भी तोशाखाना वाहन मामले में उनके गिरफ्तारी वारंट को निलंबित कर दिया था।
‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर नवाज को ‘सर्टिफाइड_चोर_की_ वापसी’ करार देते हुये इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने सोशल मीडिया मंच पर अपने नेता (इमरान खान) की एक पुरानी वीडियो क्लिप पोस्ट की, जिसमें वह कह रहे हैं कि जब तक उन्हें (शरीफ को) जीत का भरोसा नहीं हो जाता, वे चुनाव नहीं होने देंगे।
एक खबर के अनुसार, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने शरीफ की आलोचना करते हुए कहा था, ‘‘एक व्यक्ति की वापसी के कारण संविधान, चुनाव और लोकतंत्र रुक गया है।’’
पोर्टल ‘द इंटरनेशनल न्यूज’ की खबर में कहा गया है, ‘‘पिछली सरकार में भागीदार होने और तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री की वापसी की मांग के बावजूद, पीपीपी ने चिंता जताई है कि नवाज को ‘विशेष राहत’ मिल सकती है।’’

भुट्टो ने पीएमएल-एन पर भी निशाना साधा, जिसका नारा है ‘‘वोट को इज्जत दो।’’
‘द न्यूज’ ने बिलावल के हवाले से कहा है, ‘‘हमारे पिछले सहयोगियों को यह स्वीकार करना होगा कि चुनाव में देरी करने से ‘वोट को सम्मान नहीं मिलेगा’, बल्कि उसका अनादर होगा।’’
पीएमएल-एन के आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्ववर्ती ट्विटर) हैंडल ने शनिवार की रैली का एक पोस्टर पोस्ट किया, जिसका शीर्षक था ‘मीनार-ए-पाकिस्तान इतिहास का गवाह बनेगा।’
पोस्ट में दावा किया गया है, ‘‘कल, एक नये युग की शुरूआत होगी। एक नयी उम्मीद, एक नयी नियति।

Loading

Back
Messenger