Breaking News

भारत के पड़ोसी देश में ये क्या हो रहा है? पाकिस्तान की सबसे बड़ी परमाणु फैसिलिटी के पास हुआ धमाका

पाकिस्तान के डेरा गाजी खान में शुक्रवार को विस्फोट जैसी आवाज आने की सूचना मिली, जहां सरकार का परमाणु ऊर्जा विभाग स्थित है। बताया गया है कि विस्फोट का प्रभाव घटनास्थल से लगभग 50 किलोमीटर दूर महसूस किया गया। यह कुछ ही घंटों के अंतराल में बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में दो आत्मघाती विस्फोटों के कुछ ही दिनों बाद आया है। 2012 से तहरीक-ए-तालिबान-पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस परमाणु इकाई पर हमले की कई धमकियां दी है। 

इसे भी पढ़ें: अवैध अप्रवासियों पर कार्रवाई का उद्देश्य किसी राष्ट्रीयता को निशाना बनाना नहीं, पाकिस्तान सरकार की सफाई

दोहरे विस्फोटों में कम से कम 65 लोग मारे गये। बलूचिस्तान में विस्फोट एक मस्जिद के पास हुआ जब एक हमलावर ने एक पुलिस वाहन के पास विस्फोट कर दिया, जहां लोग पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जुलूस के लिए एकत्र हो रहे थे। खैबर पख्तूनख्वा में भी एक मस्जिद में धमाका हुआ।

Loading

Back
Messenger