सोमालिया में अल शबाब के चरपंथियों ने अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र में बुधवार को आपात स्थिति में उतरने वाले संयुक्त राष्ट्र के एक हेलीकॉप्टर में सवार एक व्यक्ति की हत्या कर दी जबकि पांच अन्य को बंधक बना लिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मध्य सोमालिया के गलमुदुग राज्य के आंतरिक सुरक्षा मंत्री मोहम्मद अब्दी अदन गबूबे ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को फोन पर बताया कि हेलीकॉप्टर इंजन में खराबी की वजह से शीनधीरे गांव में उतरा था।
मंत्री ने बताया कि हेलीकॉप्टर पर छह विदेशी सहित सात लोग सवार थे। इनमें एक सोमालिया का नागरिक सवार था। उन्होंने बताया कि अल शबाब ने पांच यात्रियों को उस समय पकड़ लिया जब वे भागने की कोशिश कर रहे थे जबकि एक की गोली मारकर हत्या कर दी।
मंत्री के मुताबिक एक यात्री बच गया है।
अल शबाब ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने भी मामले में तत्काल प्रतिक्रिया नहीं दी है।