Breaking News

नेपाली मूल की महिला पर्वतरोही ने सबसे कम समय में एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकॉर्ड बनाया

नेपाली मूल की एक महिला पर्वतारोही 15 घंटे से भी कम समय में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला पर्वतरोही बन गई हैं।
पर्यटन विभाग के सूत्रों के अनुसार, गोरखा की फुंजो लामा बृहस्पतिवार सुबह छह बजकर 23 मिनट पर 8,848 मीटर ऊंची चोटी पर चढ़ गईं और महिला पर्वतरोहियों में सबसे तेज एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, लामा ने बुधवार को अपराह्न तीन बजकर 52 मिनट पर आधार शिविर से चढ़ाई शुरू की और बृहस्पतिवार सुबह छह बजकर 23 मिनट पर चोटी पर चढ़ गईं।

वह आधार शिविर से 14 घंटे 31 मिनट में चोटी पर पहुंचीं।
उन्होंने हांगकांग की एडा त्सांग यिन-हंग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया जो 2021 में 25 घंटे और 50 मिनट में एवरेस्ट की चोटी पर पहुंची थीं।

Loading

Back
Messenger