Breaking News

Japan में प्रधानमंत्री पर हमले के दौरान मछुआरे संदिग्ध पर झपट पड़े

पश्चिमी जापान में शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान तुसतोमू कोनिशी ने जैसे ही देखा कि एक वस्तु उसके सिर के ऊपर से गुजरते हुए प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के पास जा गिरी, उसने और कुछ अन्य मछुआरों ने तत्परता दिखाते हुए एक व्यक्ति को धर दबोचा। पुलिस ने बाद में उस व्यक्ति की पहचान इस हमले में संदिग्ध के रूप में की।
एक ओर सुरक्षा अधिकारी ने बुलेटप्रुफ ब्रीफकेस से उस वस्तु को ढका और दूसरी ओर मछुआरों में एक ने पीछे से उस व्यक्ति का गर्दन पकड़ा, दूसरे ने उसका सिर नीचे की ओर दबाया और कोनिशी ने उसका पैर पकड़ लिया।

उसके कुछ ही पल बाद एक धमाका हुआ और भीड़ इधर-उधर भागी तथा अधिकारी संदिग्ध को घसीटकर दूर ले गये।
जापान के सोशल मीडिया पर मछुआरा समुदाय के प्रयासों की चर्चा हो रही है। कई लोगों का सवाल है कि कहीं वे सादे वर्दी में पुलिस अधिकारी तो नहीं थे।
मछुआरा समुदाय के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि वे और पुलिस इस क्षेत्र की पहली यात्रा पर आये प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार थे लेकिन कुछ लोग आलोचना भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सुरक्षा और कड़ी होनी चाहिए।
इस घटना ने नौ महीने पहले किशिदा के पूर्ववर्ती शिंजो आबे की पश्चिमी शहर नारा में एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान हुई हत्या की यादें ताजा कर दी हैं।

कोनिशी (41) ने रविवार को एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे गृहनगर, जो एक छोटा सा मात्स्यिकी क्षेत्र है, में कभी ऐसा अपराध होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अब भी स्तब्ध और चकित हूं।’’
किशिदा स्थानीय चुनाव में अपनी सत्तारूढ़ पार्टी के एक उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए कल वाकायामा के साईकजाकी बंदरगाह पहुंचे थे। प्रधानमंत्री अपना भाषण शुरू करने ही वाले थे कि वहां विस्फोट हो गया था।
मुख्य कैबिनेट सचिव हिरोकाजु मात्सुनो ने पत्रकारों को बताया कि संदिग्ध माने जा रहे एक युवक को शनिवार को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसने कथित तौर पर कोई ‘‘संदिग्ध वस्तु’’ फेंकी थी।
उसके बाद वहां विस्फोट भी हुआ।

Loading

Back
Messenger