Breaking News

Bad weather के चलते पोलैंड में विमान दुर्घटना में पांच लोगों की मौत, आठ घायल

वॉरसॉ। पोलैंड में सोमवार को खराब मौसम के चलते एक सेसना 208 विमान ‘स्काई डाइविंग’ केंद्र में बने हैंगर (विमानों के रखने का स्थान) में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दमकल विभाग की प्रवक्ता मोनिका नोवाकोवस्का-ब्रिंडा ने बताया कि तूफानी मौसम के कारण विमान के पायलट और चार अन्य लोगों ने हैंगर में शरण ले रखी थी, लेकिन मध्य पोलैंड के क्रिसिनो में दोपहर के वक्त हुई दुर्घटना में इन सभी की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना में आठ लोग घायल हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: US gun culture: अमेरिका में क्यों 80 हजार भारतीयों ने खरीदी बंदूके? कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

क्रिसिनो प्रांत के गवर्नर सिल्वेस्टर डाब्रोवस्की ने कहा कि घायलों में एक बच्चा भी शामिल है।
क्रिसिनो वॉरसॉ के उत्तर पश्चिम में 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
दमकल कर्मियों और हवाई एंबुलेंस ने घायलों को नोवी ड्वोर माजोविकी क्षेत्र के अस्पतालों में पहुंचाया।
स्थानीय दमकल कर्मियों के प्रवक्ता कतारजीना अर्बनोवस्का ने बताया कि बचावकर्मी हैंगर में अब भी अन्य घायलों की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Loading

Back
Messenger