Breaking News

Trump Oath Ceremony: अमेरिका के इतिहास में हो रहा पहली बार, अपने शपथ में भारतीय बैंड बजवा रहे हैं ट्रंप

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब शपथ लेंगे तो वो भारतीय ढोल ताशा भी सुनेंगे। ये पहली बार अमेरिका के इतिहास में हो रहा है जब किसी राष्ट्रपति के शपथग्रहण कार्यक्रम में ढोल ताशा बजाया जाएगा। शिवम ढोल ताशा बैंड के हरीश ने कहा कि अगर मौसम ने साथ दिया और अगर हम परफार्म कर पाए तो जो अच्छा है वो पड़ोसा जाएगा। सिंपल तरीके से परोसी गई चीज हर किसी को पसंद आती है। उन्होंने कहा कि हम कुछ तो स्पेशल करेंगे। ये महाराष्ट्रियन बीट पर होगा। ट्रंप प्रशासन की तरफ से इस शपथग्रहण में एक भारतीय अमेरिकी बैंड को बुलावा भेजा गया है। ये अमेरिका में मौजूद भारतीय अमेरिकी ढोल बैंड को बुलावा भेजा गया है। ये अमेरिका में मौजूद भारतीय अमेरिकी समुदाय के लिए बेहद ही गौरव का पल है। 

इसे भी पढ़ें: Trump ने यूक्रेन में युद्ध खत्म करने का निश्चय किया, लेकिन रूस और यूक्रेन के रूख से हो सकती है दिक्कत

अमेरिका के इतिहास में आज तक जो हुआ नहीं है, वो होने जा रहा है। पूरी टीम पूरे जोर शोर से तैयारी में लगी है। पिछले एक महीने से तैयारी चल रही है, जब से हमें पता चला कि हमें यहां आना है। बिल्कुल दिन रात काम चल रहा है। यहां मौसम ठंडा होता है। टेक्सास में इतनी ज्यादा ठंडी नहीं है। हम खुले में प्रैक्टिस कर रहे हैं ताकी मौसम के अनुकूल तैयार हो जाए। इसके पहले ये ढोल ताशा बैंड अमेरिका में होने वाले कई ऐतिहासिक कार्यक्रमों में शामिल हो चुका है। लेकिन ऐसा पहली बार है  जब अमेरकी राष्ट्रपति के शपथग्रहण कार्यक्रम में एक ढोल ताशा बैंड को बुलाया गया है। ये वाकई में हर भारतीय के लिए गौरव का पल है। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: Israel-Hamas Ceasefire का श्रेय Joe Biden को जाता है या Donald Trump को?

 वैश्विक भारतीय समुदाय की गैर-लाभकारी संस्था इंडियास्पोरा ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से पहले डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी और उम्मीद जताई कि नए प्रशासन के तहत अमेरिका-भारत संबंध और प्रगाढ़ होंगे। इंडियास्पोरा के संस्थापक-अध्यक्ष एमआर रंगास्वामी ने कहा कि इंडियास्पोरा और भारतीय-अमेरिकी समुदाय की ओर से मैं अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देना चाहता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि अमेरिका में नए राजनीतिक माहौल में अमेरिका-भारत संबंध और प्रगाढ़ होंगे। रंगास्वामी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान दोनों पक्षों के शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने मजबूत संबंध स्थापित किए और इस अहम द्विपक्षीय संबंध को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका में मजबूत द्विदलीय समर्थन है।

Loading

Back
Messenger