Breaking News

America के इतिहास में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर महिला को दी गई सजा-ए-मौत, पूर्व प्रेमिका की हत्या का था आरोप

अमेरिका के इतिहास में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर महिला को मौत की सजा दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में इस तरह के पहले निष्पादन में मंगलवार देर रात हत्या की दोषी एक ट्रांसजेंडर महिला को सजा-ए-मौत दे दी। राज्य जेल विभाग के एक बयान के अनुसार 49 वर्षीय एम्बर मैकलॉघलिन को बोने टेरे, मिसौरी शहर में डायग्नोस्टिक एंड करेक्शनल सेंटर में स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे के करीब मृत घोषित कर दिया गया। स्थानीय समाचार स्टेशन फॉक्स2नाउ ने बताया कि मैकलॉघलिन की मौत घातक इंजेक्शन देने से हुई।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका, कनाडा के निवेशकों ने Yogi government के साथ किए 19,265 करोड़ रुपये के समझौते

न्यूज एजेंसी एपी के अनुसार अमेरिकी इतिहास में यह पहली बार है कि किसी ट्रांसजेंडर महिला को पहले मौत की सजा सुनाई गई और फिर उसे मौत की सजा दी गई। वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार लैंगिक पहचान इस मामले के लिए केंद्रीय नहीं था. साथ ही यह मामला साल 2023 का पहला मामला होगा, जिसमें आरोपी को इंजेक्शन से मौत दी गई है। बता दें कि मैक्लॉघलिन को 2003 में सेंट लुइस के एक उपनगर में एक पूर्व प्रेमिका की हत्या का दोषी ठहराया गया था।
क्या था पूरा मामला
लिंग परिवर्तन कराने से पहले एम्बर मैकलॉघलिन अपनी प्रेमिता बेवर्ली गुएन्थर के साथ रिलेशनशिप में थी। एक समय बाद दोनों के रिश्तों में खटास आ गई। जिसके बाद एम्बर से उसकी प्रेमिका ने दूरी बना ली। लेकिन फिर भी एम्बर उससे दूर जाने की बजाए अपनी पूर्व प्रेमिका का पीछा करने लगी। कभी वो उसके ऑफिस जाकर उसका पीछा करती तो कभी धर तक पहुंच जाती। इसके बाद नबंर 2003 में एम्बर ने अपनी पूर्व प्रेमिका की हत्या कर दी। 

Loading

Back
Messenger