Breaking News

Southern Lebanon में इजराइली हमले में चार नागरिकों की मौत: मीडिया

दक्षिण लेबनान के माएस अल जबल शहर में रविवार को इजराइली हवाई हमले में चार नागरिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। लेबनान की सरकारी मीडिया और शहर की नगर पालिका ने यह जानकारी दी।

लेबनान की समाचार एजेंसी ने बताया कि जब शहर के लोग पिछले हमले के कारण अपनी दुकानों और घरों में हुए नुकसान का जायजा ले रहे थे तो उसी दौरान इजराइल ने हवाई हमला किया।

इजराइली सेना ने कहा कि उसके लड़ाकू विमान ने हिजबुल्लाह के कब्जे वाले दक्षिणी लेबनानी शहर में सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया।
हिजबुल्लाह ने रविवार को दावा किया कि उसने लेबनान-इजराइल सीमा के पास इजराइली सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए कम से कम 10 हमले किए, जबकि इजराइली सेना ने कहा कि उस पर लगभग 40 मिसाइले दागी गईं, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
एपी।

Loading

Back
Messenger