Breaking News

कनाडा-अमेरिका सीमा पर मानव तस्करी के दौरान चार भारतीयों की हुई मौत, पुलिस ने की पुष्टि

कनाडा में पुलिस ने दो बच्चों समेत आठ लोगों के शव बरामद किए है। सभी मृतक अवैध तौर पर कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में घुसने की कोशिश में जुटे हुए थे। मृतकों में एक भारतीय मूल की महिला भी शामिल है। मृतकों की शिनाख्त करने में स्थानीय पुलिस जुट गई है। अभी ये नहीं पता चला है कि सभी की मौत कब और कैसे हुई है।
 
जानकारी के मुताबिक मृतक कनाडा से सेंट लॉरेंस नदी को नाव से पार कर अमेरिका में प्रवेश पाने की फिराक में थे। इस मामले की तहकीकात अकवेस्ने मोहॉक के पुलिस कर रही है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मृतकों की पहचान की जा रही है। उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी जा चुकी है। नदी पार करने को लेकर निगरानी बढ़ा दी है। दरअसल पुलिस एक लापता व्यक्ति की तलाश के लिए जांच में जुटी हुई थी तभी एक पलटी हुई नाव देखी। इसके बाद एक शव बरामद हुआ और फिर अन्य शव भी बरामद हुए।
 
गौरतलब है कि अमेरिका कनाडा सीमा पर मुठभेड़ों और तस्करी की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते वर्षों की तुलना में वर्ष 2022 में आठ गुना से अधिक लोगों ने कनाडा-अमेरिका सीमा को अवैध तरीके से पार करने की कोशिश की है।

Loading

Back
Messenger