Breaking News

सीरिया में तुर्किये के ड्रोन हमले में अमेरिका समर्थित चार लड़ाके मारे गये : Kurdish Group

उत्तरी सीरिया में शुक्रवार शाम को तुर्किये के ड्रोन हमले अमेरिका समर्थित चार लड़ाके मारे गये जबकि 11 नागरिक घायल हो गये। कुर्द की अगुवाई वाले बल ने यह जानकारी दी।

अमेरिका समर्थित एवं कुर्द की अगुवाई वाले ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ)’ पर इस हमले से एक दिन पहले ही तुर्किये के राष्ट्रपति ने कहा था कि कुर्द की अगुवाई वाले समूह यदि स्थानीय चुनाव कराने की अपनी योजना पर आगे बढ़ते हैं तो उनकी सरकार उन पर कार्रवाई करने से नहीं हिचकेगी।

तुर्किये की सरकार का आरोप है कि इन समूहों का तुर्किये में प्रतिबंधित कुर्द उग्रवादियों के साथ संबंध है।
एसडीएफ ने कहा कि ड्रोन ने कामिशली और उसके आसपास उसके परिसरों तथा आम लोगों के मकानों एवं वाहनों पर आठ बार प्रहार किया। उत्तरी सीरिया में तुर्किये के ऐसे हमले असामान्य नहीं हैं।

‘कुर्दिश रेड क्रीसेंट’ ने कहा कि जब उसके अर्धचिकित्साकर्मी हमले वाले क्षेत्रों में पहुंचने की कोशिश कर रहे थे तब भी तुर्किये ने उसकी एक एंबुलेंस को निशाना बनाया। उसने कहा कि यह हमला कामिशली के पश्चिम अमौदा शहर के समीप हुआ।
अभी तुर्किये की ओर से तत्काल कोई बयान नहीं आया है।
सीरिया के उत्तरी एवं पूर्वी हिस्सों पर काबिज कुर्द के नेतृत्व वाले स्वायत्त प्रशासन ने 11 जून को निगम चुनाव कराने की घोषणा की है।

Loading

Back
Messenger