Breaking News

Eric Garcetti ने मणिपुर पर कहा- यह भारत का मामला है, इंसानों की पीड़ा देखकर हमारा दिल दुखता है

वाशिंगटन। भारत में अमेरिका के शीर्ष राजनयिक एरिक गार्सेटी ने मणिपुर में जारी हिंसा को भारत का ‘आंतरिक मामला’ करार दिया और कहा कि इंसानों की पीड़ा देखकर दिल दुखता है।
गार्सेटी ने मणिपुर में भीड़ द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने की घटना पर एक सवाल के जवाब में यह बात कही।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने वीडियो नहीं देखा है। मैं पहली बार इसके बारे में सुन रहा हूं। लेकिन जैसा मैंने पहले कहा था, जब भी मानवीय पीड़ा होती है, तो हमारा दिल दुखता है।’’

इसे भी पढ़ें: Pakistan में खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा चौकी पर आतंकवादी हमला, 2 पुलिसकर्मियों की मौत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने की अपील की है।
अमेरिकी राजदूत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की पिछले महीने अमेरिका की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा द्विपक्षीय संबंधों के इतिहास में सबसे असाधारण यात्रा थी।

Loading

Back
Messenger