Breaking News

Israel के हमलों से धुंआ धुंआ हुआ गाजा, IDF ने एक साथ 23 इमारतों को उड़ा दिया

इजरायल और हमास के बीच जो युद्ध विराम समझौता हुआ है उसे देखकर ऐसा लगता है कि गाजा में इजरायली सेना सिर्फ तबाही मचाने के अलावा और कुछ हासिल नहीं कर पाई। आईडीएफ के हमलों में गाजा एक खंडहर में बदल गया। उसके बावजूद आईडीएफ गाजा से हमास को हिला नहीं पाई। अब जब युद्ध विराम समझौते के तहत इजरायली बंधकों कि रिहाई हो रही है तो इसके एवज में एक एक शख्स के बदले सौ-सौ फिलिस्तिनियों को रिहा करना पड़ रहा है। यहां तक की युद्ध विराम समझौते की हर शर्त हमास के हिसाब से तय हुई और इजरायल इन शर्तों को मानने के लिए मजबूर है। इन समझौते के बल पर हमास अपने खूंखार कमांडरों को इजरायल से रिहा करवा रहा है, जो सालों से जेल में बंद हैं। इनका बाहर आना इजरायल के लिए आने वाले वक्त में बड़ी मुसीबल भी ला सकता है। इजरायल की जेल से अल अक्सा बिग्रेड का कमांडर जकारिया जुबैदी भी रिहा हो गया है। जुबैदी जब वेस्ट बैंक पहुंचा तो उसका स्वागत इतने जोर शोर से हुआ जिसे देखकर इजरायल के भी होश उड़ गए। 

इसे भी पढ़ें: Israel ने 183 कैदियों को किया रिहा, हमसा ने 3 बंधकों को छोड़ा

एक तरफ इजरायल और हमास के  बीच युद्ध विराम चल रहा है वहीं दूसरी तरफ इज़रायली रक्षा बलों (आईडीएफ) का ऑपरेशन भी जारी है। अब खबर है कि वेस्ट बैंक में जेनिन शरणार्थी शिविर पर एक साथ हमले में 23 संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया गया। आईडीएफ ने कहा कि नष्ट की गई इमारतों में आतंकवादी बुनियादी ढांचे शामिल थे, जिनमें विस्फोटक और हथियार प्रयोगशालाएं, हथियार भंडार, अवलोकन चौकियां और अतिरिक्त आतंकवादी बुनियादी ढांचे शामिल थे। फिलिस्तीनी राष्ट्रीय प्राधिकरण (पीएनए) द्वारा संचालित वफ़ा समाचार एजेंसी ने कहा कि कम से कम 20 घरों को आईडीएफ की तरफ से नष्ट किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: Israel ने घुटने टेक दिए, ईरान ने समझौते को गाजा के पक्ष में बताया

वफ़ा ने बताया कि जेनिन गवर्नरेट अस्पताल के कुछ हिस्सों को भी विस्फोटों से नुकसान हुआ है। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आईडीएफ द्वारा जारी फुटेज में रविवार को जेनिन शरणार्थी शिविर में विस्फोट और धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। फिलिस्तीन राज्य और पीएनए के अध्यक्ष महमूद अब्बास ने फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ चल रही इजरायली आक्रामकता को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक तत्काल और आपातकालीन सत्र का आह्वान किया है। 

Loading

Back
Messenger