लाहौर। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तानी ‘‘अंधकार युग’’ में जी रहे हैं, क्योंकि उच्चतम न्यायालय की चुप्पी के बीच अधिकारी उनके समर्थकों के खिलाफ जर्मनी के नाजी काल के कानून का इस्तेमाल कर रहे हैं।
पिछले महीने भ्रष्टाचार के एक मामले में खान की गिरफ्तारी के बाद उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के समर्थकों ने देशभर में सैन्य एवं सरकारी प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने खान के हजारों समर्थकों को हिरासत में लिया था।
खान ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आज हम अंधकार युग में जी रहे हैं। पीटीआई समर्थकों के खिलाफ जर्मनी के नाजी काल के कानून का इस्तेमाल किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: 26 years of BIMSTEC: बिम्सटेक क्या है और भारत के लिए क्यों इतना महत्वपूर्ण है?