Breaking News

Giorgia Meloni ने चीन के साथ कर ली बड़ी डील, ड्रैगन का बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव बढ़ाएगा भारत की चिंता?

इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी इन दिनों चीन दौरे पर हैं। उनका ये दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब चीन और इटली के बीच तनाव बढ़ रहा था। ऐसे में मेलोनी ने चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग के साथ एक बड़ी बैठक की है। इस दौरान उन्होंने चीन के साथ तीन साल के एक्सन प्लान पर दस्तखत किए हैं। मेलोनी ने बताया कि इटली और चीन के बीच जिस को-ऑपरेशन ऑफ मेमोरेंडम पर साइन हुआ उसमें इलेक्ट्रिक मोबलिटी और रियूबल जैसे इंड्रस्ट्रियल सेक्टर शामिल हैं। वहीं चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग के साथ बैठक में मेलोनी ने कहा कि हमें बहुत काम करना है और मुझे विश्वास है कि ये काम न सिर्फ वैश्विक स्तर पर बल्कि बहुपक्षीय स्तर पर भी काफी महत्वपूर्ण है। मेलोनी ने आगे कहा कि ये हमारे साझा हितों को दिखाता है। वहीं चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग ने कहा कि इटली और चीन को विन-विन मेंटैलिटी अपनानी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: Jinping को मनाने की कोशिश, 5 दिन के दौरे पर China पहुंचीं जॉर्जिया मेलोनी

वैश्विक स्तर पर साबित होगा उपयोगी

मेलोनी ने चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग के साथ बैठक की शुरुआत के अवसर पर कहा कि हमें निश्चित रूप से बहुत काम करना है और मुझे विश्वास है कि यह काम वैश्विक स्तर पर इस जटिल दौर में उपयोगी हो सकता है और बहुपक्षीय स्तर पर भी महत्वपूर्ण हो सकता है। मेलोनी अपने पांच दिवसीय दौरे के दौरान चीनी नेताओं से दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने और यूक्रेन में युद्ध को खत्म करने जैसे मुद्दों को लेकर बात कर सकती हैं। 

2019 से बीआरआई से जुड़ा था इटली

इटली चीन की बेल्ट एवं रोड परियोजना (बीआरआई) से साल 2019 में जुड़ा था और ऐसा करने वाला जी7 समूह का एकमात्र देश था। इस परियोजना से जुड़ने के बाद अमेरिका और पश्चिमी देशों ने इटली की आलोचना की थी और कहा था कि चीन उसे इस परियोजना के जरिए कर्ज के जाल में फंसाना चाहता है। मेलोनी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद दिसंबर 2023 में इटली के बीआरआई से अलग होने का फैसला किया था। 

इसे भी पढ़ें: Bridge collapses in China: उत्तर-पश्चिम चीन में बाढ़ के कारण पुल ढहा, 11 लोगों की मौत, 30 लापता, शी जिनपिंग का आया ये रिएक्शन

औद्योगिक सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर 

मेलोनी के साथ बैठक के बाद ली कियांग ने इतालवी और चीनी व्यापार जगत के कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी अर्थव्यवस्था को उन्नत करने के लिए चीन के प्रयास से उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की मांग बढ़ेगी, जिससे दोनों देशों की कंपनियों के बीच सहयोग के अवसर बढ़ेंगे। मेलोनी ने कारोबारियों को बताया कि दोनों पक्षों ने एक औद्योगिक सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें इलेक्ट्रिक वाहन और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग शामिल हैं। 

Loading

Back
Messenger