Breaking News

यूनान के सेंटोरिनी द्वीप में एक सप्ताह में भूकंप के सैकड़ों झटके महसूस किए जाने के बाद आपातकाल घोषित

यूनान की सरकार ने सेंटोरिनी द्वीप में पिछले एक सप्ताह में भूकंप के सैकड़ों झटके महसूस किए जाने के बाद बृहस्पतिवार को द्वीप में आपातकाल घोषित कर दिया।
द्वीप में बुधवार रात 5.2 तीव्रता के भूकंप के उपरांत नागरिक सुरक्षा मंत्रालय ने आपातकाल की घोषणा की है जिससे बाद अधिकारियों को वहां तत्काल आवश्यक कदम उठाने में मदद मिलेगी।

सेंटोरिनी द्वीप में 31 जनवरी से भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन बुधवार को आया भूकंप सार्वधिक तीव्रता का था।
सरकारी प्रवक्ता पावलोस मारिनाकिस ने बताया कि द्वीप पर आपात सेवाएं सक्रिय हैं। उन्होंने संवादाताओं से कहा, ‘‘अग्निशमन विभाग, पुलिस, तट रक्षक, सशस्त्र बल और आपात चिकित्सा सेवाओं के कर्मचारियों ने सेंटोरिनी और आसपास के द्वीपों पर मोर्चा संभाल लिया है।’’

भूकंप से हालांकि कोई खास नुकसान नहीं हुआ है लेकिन हजारों निवासी औरश्रमिक भय से पलायन कर रहे हैं। अधिकतर लोग नौकाओं में सवार होकर यूनान मुख्य भूमि की ओर चले गए हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि इन भूकंप का एजियन सागर में ज्वालामुखीय गतिविधि से कोई संबंध नहीं है, लेकिन वे यह नहीं बता सकते कि क्या क्षेत्र में अधिक शक्तिशाली भूकंप आ सकता है या नहीं।
द्वीप के ऑर्थोडॉक्स चर्च ने निवासियों से मुसीबत के वक्त एक-दूसरे की सहायता करने का आग्रह किया है।

Loading

Back
Messenger