आतंकी संगठन हमास ने एक ऐसी घटिया हरकत की है, जिसने पूरी दुनिया को गुस्सा दिला दिया है। इस्लामिक गाने चलाकर और नाचते हुए हमास के आतंकियों ने चार इजरायली बंधकों के शव रेड क्रॉस एजेंसी को सौंपे हैं। ताकी इन शवों को इजरायल भेजा जा सके। शांति समझौते के तहत हमास अभी तक जिंदा इजरायली बंधकों को छोड़ रहा था। लेकिन ये पहला मौका है जब हमास ने उन इजरायलियों को सौंपा है जो मारे जा चुके हैं। इन चार शवों में दो शव छोटे छोटे बच्चों के हैं। जिसमें एक बच्चे की उम्र चार साल थी और दूसरा सिर्फ 9 महीने का था। तीसरा शव इन दोनों बच्चों की मां का होना था। लेकिन हमास ने यहां पर भी मक्कारी दिखाते हुए गाजा की किसी महिला का शव भेज दिया। चौथा शव एक बुजुर्ग इजरायली व्यक्ति का है। हमास ने इन चारों शवों को जिस तरह से लौटाया है उसने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। हमास ने इस दुखद घटना को एक इवेंट बना दिया है। इसके लिए बकायदा एक स्टेज भी बनाया गया। तमाशा देखने के लिए फिलिस्तीनियों को एकट्ठा किया गया है। इजरायली बच्चों के शवों की परेड निकाली गई।
इसे भी पढ़ें: 900 किलो के 1800 बम पहुंचे इजरायल, हमास की दस्तक से कैसे हिला भारत?
हमास की हैवानियत देख इजरायल भड़क गया है। इजरायल ने हमास से कहा है कि बस अपने घंटे और मिनट गिनते रहो। हम बदला लेने आ रहे हैं। बच्चों के शवों के आगे नाचते हुए हमास के आंतकियों पर अमेरिका, सऊदी अरब, दुबई के ग्रैंड मुफ्ती का भी बयान आया है। अमेरिका के विदेश मंत्रा मार्कों रूबियो ने कहा है कि इससे घटिया हरकत नहीं हो सकती है। हमास को जड़ से मिटाने का वक्त आ गया है। लड़ाकों ने ताबूतों को रेड क्रॉस के वाहनों तक पहुंचाया जिसके बाद रेड क्रॉस के कर्मियों ने शवों को सफेद चादरों से लपेटकर वाहनों में रखा। इसके बाद रेड क्रॉस का काफिला इजराइल की ओर रवाना हो गया। इजराइली अधिकारियों द्वारा डीएनए परीक्षण के माध्यम से शवों की औपचारिक पहचान की जाएगी। परीक्षण पूरा होने में लगभग दो दिन लग सकते हैं। पहचान प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात ही परिवारों को अंतिम सूचना दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें: तुम्हारे पास हैं अब सिर्फ 2 दिन, हिजबुल्लाह ने नेतन्याहू को दिखाई आंखें
हमास ने गाजा में चार इजरायली बंदियों के शवों को सौंपने के बाद जारी एक बयान में कहा है कि जब वे जीवित थे तो इजरायल ने उनके जीवन का सम्मान नहीं किया, लेकिन समूह ने खान यूनिस में आयोजित शव सौंपने के समारोह में मृतकों की पवित्रता का सम्मान करने की मांग की। समूह ने यह भी कहा कि जब वे जीवित थे तब भी बंदियों के साथ मानवीय व्यवहार किया जाता था और जो कुछ भी उपलब्ध था उन्हें प्रदान किया जाता था, लेकिन इजरायली सेना ने उन्हें उनके बंदियों के साथ मार डाला।
हैरानी की बात देखिए कि जिस हमास को पूरी दुनिया गालियां दे रही है। उसी हमास के समर्थन में दुनिया के कई देशों में रैलियां निकाली जा रही है। कुछ दिन पहले केरल में भी एक मस्जिद से हजारों लोगों ने एक जुलूस निकाला। हमास के आतंकियों के नेताओं की तस्वीरें लहराई। हमास नेता याह्या सिनवार और हिजबुल्लाह ने ता हसन नसरल्लाह के पोस्टर भी लहराए। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली सीपीआईएम सरकार पर देश विरोधी और आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने का आरोप लगाया है।
Stay
updated with International News in Hindi