Breaking News

Justin Trudeau की उलटी गिनती क्या शुरू हो गई है? मस्क ने बड़ी भविष्यवाणी यूं ही नहीं की

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को लेकर दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। मस्क का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसके बाद से ये चर्चा तेज हो गई है कि जस्टिन ट्रूडो की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और अगले चुनाव में उनका जाना तय है। कनाडा के पीएम को लेकर बड़ा बयान ऐसे शख्स ने दिया है जो दुनिया का सबसे बड़ा बिजनेसमैन है। जिसके अकेले अपने ही दम पर अमेरिका चुनाव पलटकर रख दिया। वो 21 लाख करोड़ के मालिक एलन मस्क हैं। मस्क ने ट्रूडो को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है और बताया है कि ट्रूडो के राज करने के दिन खत्म हो चुके हैं। दरअसल, ये सब एक यूजर के उस पोस्ट से शुरू हुआ जिसमें टेस्ला सीईओ मस्क से मदद मांगते हुए शख्स ने कनाडा के पीएम ट्रूडो से निजात दिलाने की बात कही। इसके बाद इस पर एलन मस्क का जवाब बेहद ही दिलचस्प रहा। 

इसे भी पढ़ें: जनता की आवाज, समावेशी मीडिया की वकालत करते रहेंगे, बैन पर जयशंकर का साक्षात्कार लेने वाले ऑस्ट्रेलिया टुडे ने कनाडा को दिया कराना जवाब

एलन मस्क ने उस यूजर को रिप्लाई देते हुए लिखा कि ट्रूडो अगले इलेक्शन में जाने वाले हैं। मस्क के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा की जा रही है। क्या ट्रंप की तरह मस्क की कनाडा को लेकर भविष्यवाणी भी सच होने वाली है। आपको बता दें कि कनाडा में इसी साल चुनाव होने वाले हैं। साल 2015 से कनाडा के प्रधानमंत्री का पद संभालने वाले ट्रूडो के सामने मुश्किले बड़ी है। हर सर्वे में वो पिछड़ रहे हैं। पार्टी के अंदर ही फूट है। उनके बेतुके बयानों को लेकर भी चर्चा होती रहती है। वो बॉर्डर से अवैध घुसपैठ, बढ़ती महंगाई और  बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर अपने ही घर में घिर चुके हैं।  वहीं भारत के खिलाफ बेबुनियाद आरोपों ने भी उनकी छवि खराब की है। 

इसे भी पढ़ें: Canada में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ की गूँज, भड़काऊ भाषण देने के आरोप में पुजारी निलंबित

अमेरिका के चुनाव में खुलकर ट्रंप का समर्थन करने वाले दुनिया के सबसे अमीर शख्स की भविष्यवाणी को यूं ही नहीं लिया जा सकता है। दुनिया भर में सरकार बनवाने और गिरवाने में ताकतवर देशों की भूमिका बहुत अहम होती है। अभी हाल ही हमने देखा कि किस तरह बांग्लादेश की हसीना सरकार को गिरा दिया गया था। सब जानते हैं कि इसके पीछे अमेरिका का हाथ था. हालांकि कनाडा की स्थिति बांग्लादेश जैसी नहीं है पर उससे बहुत अच्छी भी नहीं है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की नीतियां अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी से काफी मेल खाती हैं। ट्रंप के आने से भारत को कनाडा पर दबाव बनाने में मदद मिलेगी। ट्रंप और मस्क को भी ट्रूडो फूटी आंख नहीं सुहाते हैं। अभी 2 महीने पहले ट्रंप की नई पुस्तक सेव अमेरिका में भी ट्रूडो को लेकर बहुत हमले किए गए हैं. इसी तरह मस्क भी ट्रूडों की नीतियों की आलोचना करते रहे हैं।  

Loading

Back
Messenger