Breaking News

Israel के एयर स्ट्राइक में हिजबुल्ला चीफ की बेटी ज़ैनब नसरल्लाह की हुई मौत, क्या होगा युद्ध पर इसका असर?

इजरायल की तरफ से साउथ बेरूत के इलाके में हिजबुल्लाह के गढ़ों को निशाना बनाकर किए गए एयर स्ट्राइक में हसन नसरल्लाह की बेटी ज़ैनब नसरल्लाह की मौत हो गई है। हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्लाह को टारगेट कर इजरायल ने साउथ बेरूत पर दर्जनों बम बरसाए। नसरल्लाह की मौत को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन हिजबुल्लाह के एक करीबी सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि वो उस वक्त वहां मौजूद नहीं थे। इज़राइल के चैनल 12 ने नसरल्लाह की बेटी ज़ैनब की मौत की खबर दी। हालांकि हिज़्बुल्लाह या लेबनानी अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 

इसे भी पढ़ें: Hezbollah चीफ नसरुल्लाह की हो गई मौत? इजरायल के भीषण अटैक के बाद मुस्लिम देशों में मचा हड़कंप

जेरूसलम पोस्ट के अनुसार, हिज़्बुल्लाह के प्रति अपनी मुखर निष्ठा और अपने परिवार के बलिदानों के लिए जानी जाने वाली ज़ैनब ने पहले अपने भाई हादी की मौत के बारे में सार्वजनिक रूप से बात की थी, जिसे 1997 में इज़राइली सेना ने मार डाला था। अगर इस खबर की पुष्टि हो जाती है, तो ज़ैनब की मौत हिज़्बुल्लाह के लिए करारा झटको होगी। इजरायल की तरफ से लगातार हो रहे हमले में एक सप्ताह में 800 से अधिक लोग मारे गए हैं। हिज़्बुल्लाह के बारे में उनके बयानों ने सार्वजनिक कथन को रेखांकित किया था कि उनके परिवार और समूह के समर्थकों के बीच शहादत को एक महान कारण के रूप में देखा जाता है।

इसे भी पढ़ें: Israel Attack Nasrullah: हसन नसरुल्लाह को टारगेट कर इजरायल ने दाग दी मिसाइलें, हिजबुल्लाह का सैन्य कमांड सेंटर को तबाह

खबर में कहा गया है कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इससे बेरूत से लगभग 30 किलोमीटर उत्तर में स्थित इमारतें भी हिल गईं। लेबनान में इजराइल के हवाई हमलों में इस सप्ताह नाटकीय रूप से तेजी आई है। उसने कहा है कि वह अपने क्षेत्र में 11 महीने से अधिक समय से जारी हिजबुल्ला की गोलाबारी को रोकने के लिए कटिबद्ध है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस सप्ताह लेबनान में हमलों में मारे गए लोगों की संख्या 720 से अधिक हो गई है जिनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। 

Loading

Back
Messenger