मध्य फिलीपीन के एक प्रांत में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसके बाद लोग रात में अपने घरों से बाहर निकल गए, एक अस्पताल से दर्जनों मरीजों को बाहर निकाल लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान एक सरकारी थियेटर एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों को मामूली नुकसान पहुंचा।
उन्होंने बताया कि मस्बाते प्रांत में छह तीव्रता का भूकंप आया। उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र मस्बाते के तटीय शहर बतुआन से करीब 11 किलोमीटर पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था।
बहरहाल, इसके कारण किसे के हताहत होने या कोई बड़ा नुकसान होने की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है।
मस्बाते प्रांतीय आपदा-शमन अधिकारी एडोनिस डिलाओ ने बताया कि आधी रात के करीब दो घंटे बाद भूकंप आया, जिससे कई लोगों की नींद खुल गई।
रेड क्रॉस के अधिकारी एम जे ओक्सेमर ने मस्बाते शहर से टेलीफोन पर ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा, ‘‘पहला झटका वाकई बहुत तेज था। इसके बाद भी झटके महसूस किए गए, जिनसे मैं और मेरा बच्चा जग गए।’’
डिलाओ ने बताया कि मस्बाते प्रांतीय अस्पताल से दर्जनों मरीजों को निकाला गया था लेकिन बाद में उन्हें वापस अस्पताल लाया गया। उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण अस्पताल की तीन मंजिला इमारत में कुछ दरारें पड़ गई हैं।
उन्होंने कहा कि मस्बाते शहर में एक छोटे से सरकारी थियेटर की छत का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया और कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में दरारें पड़ गईं।
इससे पहले फिलीपीन में 1990 में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें करीब दो हजार लोगों की मौत हो गई थी।