Breaking News

लाल सागर में हूती विद्रोहियों ने किया मिसाइल हमला, अमेरिका और इजरायल की बढ़ी टेंशन

गाजा में 67 दिनों से हमास और इजरायल के बीच जंग तो जारी है। मगर इसके साथ-साथ लेबनान बॉर्डर पर हिज्बुल्ला और लाल सागर में यमन के हूती विद्रोही इजरायल और अमेरिका की टेंशन बढ़ा रहे हैं। अपने जंगी तेवरों से लाल सागर में बारूदी कोहराम मचा रहे हैं। इस बार हूती मिसाइलों के टारगेट पर नॉर्वे का ऑयल टैंकर शिप था। जिसमें हूती विद्रोहियों ने क्रूज मिसाइल से अटैक किया। लेकिन इस हमले के साथ ही लाल सागर का ब्लू बैटल ग्राउंड में तब्दिल होना तय है। यमन के हूती विद्रोहियों पर लगाम लगाने के लिए अमेरिका और इजरायल ने कमर कस ली है। लेकिन लाल सागर में हूती के दबदबे को कम करना चुनौतीपूर्ण है। 

इसे भी पढ़ें: Palestine के समर्थन वाले जूते पहनने से मना करने के बाद Usman Khwaja ने अपनाया दूसरा रास्ता, आवाज बुलंद करने के लिए उठाया ये कदम

ये टैंकर ऑयल से भरा हुआ था और जिसकी सप्लाई इजरायल को होनी थी। मगर इसी दौरान लाल सागर में हूती विद्रोहियों ने क्रूज मिसाइलों से नॉर्वे के इस टैंकर पर हमला बोल दिया। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन इस हमले के बाद इजरायल और अमेरिका का माथा ठनक गया है। लाल सागर में हूती के इस हमले के बाद अमेरिका और इजरायल दोनों एक्शन में आ गए हैं। ये कोई पहला वाक्या नहीं है जब लाल सागर से गुजरते किसी शिप या जहाज को हूती विद्रोहियों ने टारगेट किया हो। हमास की तरह से हूती विद्रोही भी इजरायल के कट्टर दुश्मन हैं। आए दिन हूति विद्रोही लाल सागर में बारूदी कोहराम मचाते रहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Israel Hamas War | युद्धविराम के बढ़ते दबाव के बीच नेतन्याहू ने कहा, युद्ध में जीत तक ‘हमें कोई नहीं रोकेगा’

चंद दिनों पहले ही यमन की तरफ से हमले किए गए और हूती विद्रोहियों के ड्रोन के टारगेट पर इजरायल के कार्गो शिप थे। हालांकि इजरायल के आईडीएफ ने इस हमले को नाकाम कर दिया। दरअसल, हूती विद्रोहियों का लाल सागर पर दबदबा है। इसलिए उसने पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी देशों के कार्गो शिप पर कई हमले किए हैं। यहां तक की दो इजरायली शिप को अगवा भी कर लिया और उसे यमन पोर्ट पर रखा हुआ है। हूती का साफ कहना है कि वो सिर्फ राहत साम्रगी लेकर आ रहे जहाजों को छोड़ेगा। 

Loading

Back
Messenger