Breaking News

Trump के देश में कैसे हो गया 1982 जैसा हादसा, Blackhawk से टकरा कर जिस नदी में गिरा यात्री प्लेन, उसमें मिनटों में जम जाता है शरीर

अमेरिका से आज सुबह के बड़ी और बुरी खबर सामने आई। अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में रीगन इंटरनेशन एयरपोर्ट के पास अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान की आसमान में एक हेलीकॉप्टर से टक्कर हो गई। जिस हेलीकॉप्टर के साथ इस विमान की टक्कर हुई। वो सेना का ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर था। इस टक्कर के बाद विमान और हेलीकॉप्टर दोनों ही टूटकर नदी में जा गिरे। दृश्य भयानक था। रात के अंधेरे में प्लेन और हेलीकॉप्टर अचानक एक दूसरे के सामने आ गए और भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद न तो ब्लैकहॉ हेलीकॉप्टर बचा और न ही यात्री विमान। बड़ी बात ये रही कि जिस प्लेन की हम बात कर रहे हैं वो एक यात्री विमान था। नदी से दो शवों को भी बाहर निकाला गया और सर्च व रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है। ये हादसा उस समय पर हुआ जब प्लेन एयरपोर्ट पर लैंड करने के लिए जा रहा था। तभी आसमान से आ रहे अमेरिकी सेना के ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर से टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों क्रैश होकर पोटोमैक नदी में जा गिरे। 

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने ग्वांतानामो बे में 30,000 लोगों की क्षमता वाला प्रवासी हिरासत केंद्र बनाने का आदेश दिया

मिनटों में जम जाता है शरीर

अमेरिका के मध्य अटलांटिक क्षेत्र की एक प्रमुख नदी है। ये पश्चिम वर्जीनिया में पोटोमैक हाइलैंड्स से मैरीलैंड में चेसापीक खाड़ी तक पहती है। पोटोमैक नदी 405 मील लंबी है। ये यूएस की 21वीं सबसे बड़ी नदी है। इसके वाटरशेड में 50 लाख से अधिक लोग रहते हैं। इस नदी में बच पाना न के बराबर है। नदी का पातमान इतना कम है कि कोई तैर कर पानी से बाहर नहीं आ सकता। वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार नदी के पानी का तापमान लगभग 35 से 36 डिग्री फारेनहाइट यानी कि -1.11111 सेल्सियस के आसपास है।  

ट्रंप ने हादसे पर क्या कहा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई इस भयावह दुर्घटना के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। उन्होंने हादसे में मारे गए यात्रियों के संदर्भ में कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। अमेरिकी गृह मंत्री ने कहा कि दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य के लिए तटरक्षक बल सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल कर रहा है। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि यह टक्कर पूर्वी मानक समयानुसार (ईएसटी) रात लगभग नौ बजे उस समय हुई, जब कंसास के विचिटा से उड़ान भरने वाला एक क्षेत्रीय विमान हवाई अड्डे के रनवे पर पहुंचते समय एक सैन्य ‘ब्लैकहॉक’ हेलीकॉप्टर से टकरा गया। हेलीकॉप्टर ने प्रशिक्षण उड़ान भरी थी। 

इसे भी पढ़ें: 85 % लोगों ने ट्रंप के साथ जाने से किया इनकार, ग्रीनलैंड में हुए जनमत संग्रह ने दिखाया अमेरिका को आईना

1982 में भी हुआ था ऐसा ही हादसा, 78 लोगों की हुई थी मौत

उड़ानों पर नजर रखने वाली साइट के अनुसार, विमान ने नए रनवे पर जाने के लिए अपना मार्ग बदला। दुर्घटना से 30 सेकंड से भी कम समय पहले एक हवाई यातायात नियंत्रक ने हेलीकॉप्टर से पूछा कि क्या उसे विमान आता दिखाई दे रहा है। नियंत्रक ने कुछ ही क्षणों बाद हेलीकॉप्टर को एक और रेडियो कॉल करके कहा कि पीएटी 25, सीआरजे के पीछे से गुजरे। उसके कुछ सेकंड बाद दोनों विमान टकरा गए। विमान के रेडियो ट्रांसपोंडर ने रनवे से करीब 2,400 फुट पहले नदी के लगभग बीचों बीच प्रसारण बंद कर दिया। निकटवर्ती कैनेडी सेंटर में लगे कैमरे से प्राप्त वीडियो में विमान के समान लग रही दो प्रकार की रोशनियां टकराकर आग के गोले में बदलती दिख रही हैं। आपातकालीन कर्मचारी विमान दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं। यह घटना 13 जनवरी, 1982 को एयर फ्लोरिडा के विमान की दुर्घटना की याद दिलाती है जो पोटोमैक में गिर गया था। उस हादसे में 78 लोग मारे गए थे। उस दुर्घटना का कारण खराब मौसम बताया गया था। 

Loading

Back
Messenger