Breaking News

Fake News से कैसे जल उठा ब्रिटेन, फूंक डाले गए 9 शहर, एक्शन में आए प्रधानमंत्री स्टार्मर

ब्रिटेन की सड़कों पर भीड़ का आक्रोश, पुलिस स्टेशन में आगजनी। गाड़ी को पलटकर आग के हवाले किया। हंगामे और बवाल की तस्वीरें ब्रिटेन के संडरलैंड से आई। जहां सड़कों पर उतरकर लोगों ने हिंसक प्रदर्शन किया। गुस्से की आग ऐसी है कि सुरक्षाबलों को हालात संभालना मुश्किल हो रहा है। संडरलैंड में एक मस्जिद के बाहर भीड़ जुटकर प्रदर्शन करने लगी। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची तो भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते भीड़ ने पुलिस स्टेशन को फूंक डाला। गाड़ियों को पलटकर आगजनी की। ऐसे में सवाल है कि ब्रिटेन का संडरलैंड इतना अशांत कैसे हो गया। क्यों भीड़ इतनी आक्रोशित नजर आ रही है?

इसे भी पढ़ें: Himachal Pradesh में जयराम ठाकुर देंगें सुखविंदर सरकार को समर्थन, की खास अपील

ब्रिटेन में हो रही हिंसा की वजह 

साउथपोर्ट में एक सामुदायिक केंद्र में हुई चाकू से हमले की घटना में आठ अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है। घटना में घायल हुए दो वयस्कों की भी हालत गंभीर है। आरोपी किशोर का नाम सार्वजनिक कर दिया गया। साउथपोर्ट में हुए हमले के थोड़ी देर बाद ही 17 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था जिसका नाम एक्सेल मुगनवा रुदाकुबाना है। उसका जन्म वेल्स में हुआ था और और वह लंकाशायर के बैंक्स गांव का रहने वाला है। अदालत द्वारा प्रतिबंध हटाने के बाद उसका नाम सार्वजनिक किया गया है। 

 सोशल मीडिया पर आरोपी के नाम को लेकर अफवाह

साउथपोर्ट की पुलिस इस मामले में 17 साल के हमलावर को गिरफ्तार कर चुकी है। हमलावर के पास से चाकू भी बरामद किया गया। इस हमले को लोग ब्रिटेन में बढ़ते कट्टरपंथ का परिणाम बता रहे हैं। इस घटना को आतंकवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस के मुताबिक इस घटना के पीछे कोई आतंकी कनेक्शन नहीं है। दरअसल सोशल मीडिया पर आरोपी के नाम को लेकर अफवाह फैलाई गई। घटना के बाद आरोपी की फोटो और झूठी पहचान सोशल मीडिया पर वायरल की गई। जिसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया। भीड़ मस्जिदों के बाहर जुटकर प्रदर्श कर रही है और नारेबाजी की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: Shaurya Path: Israel-Hamas, Iran, Russia-Ukraine और Italy-China संबंधी मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता

पीएम ने की शांति की अपील 

कभी शांत के लिए माने जाने वाले शहर में ऐसे दंगे की आग भड़केगी किसी को उम्मीद नहीं थी। प्रधानमंत्री स्टार्मर ने साउथपोर्ट में चाकूबाजी की घटना  की निंदा करते हुए मामले में सख्त से सख्त एक्शन लेने की बात कही है। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही इस मामले में राजनीति नहीं करने की अपील भी की है। अशांति के बीच राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि हम इन गुंडों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए जो भी करना होगा, करेंगे। इंग्लैंड के उत्तरी शहर रॉदरहैम में पुलिस को दक्षिणपंथी दंगाइयों की भीड़ को रोकने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, जो शरणार्थियों के एक होटल में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

Loading

Back
Messenger