Breaking News

1 फोन से रोक दूंगा युद्ध, बुश से लेकर बाइडन तक का नाम लेकर ट्रंप ने किए बड़े-बड़े दावे

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस और यूक्रेन के बीच की जंग को समाप्त करने का वादा दोहराया। उन्होंने पहले कहा था कि वह 24 घंटों में युद्ध का समाधान ढूंढ लेंगे, लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया कि वह ऐसा कैसे करेंगे। ट्रम्प ने रूस के प्रति अलग ही रुख अपनाया है। एक तरफ यूक्रेन को घातक सहायता प्रदान की है और दूसरी तरफ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की प्रशंसा करते हुए अमेरिका को उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन से बाहर निकालने की धमकी तक दे दी। ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति बुश के नेतृत्व में रूस ने जॉर्जिया पर आक्रमण किया। राष्ट्रपति ओबामा के तहत रूस ने क्रीमिया पर कब्ज़ा कर लिया। वर्तमान प्रशासन के तहत, रूस आख़िरकार यूक्रेन को कब्जाने की फिरा में है। लेकिन मेरे कार्यकाल के दौरान रूस ऐसा कुछ नहीं कर पाया। 

इसे भी पढ़ें: Usha Chilukuri ने दिया ऐसा भाषण, ट्रंप तो छोड़िए खड़े हो गए स्टेडियम के लाखों लोग

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका एक नए स्वर्णिम युग की दहलीज पर है, लेकिन हमें इस युग को लाने के लिए साहसिक कार्य करने होंगे। हम हारेंगे नहीं। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से उम्मीदवारी स्वीकार करते हुए ट्रंप ने अपने भाषण में अमेरिकियों से अपील की कि वे पांच नवंबर को होने वाले चुनाव में उन्हें जीत दिलाने में मदद करें। ट्रंप ने अपने ऊपर हुए हमले के करीब एक सप्ताह के बाद कहा कि आज, मैं आपसे आपका सहयोग, आपका समर्थन और आपका वोट विनम्रतापूर्वक मांगता हूं। मैं आपके भरोसे का सम्मान करने का हर दिन प्रयास करूंगा और मैं आपको कभी निराश नहीं करूंगा।

इसे भी पढ़ें: Presidential Post को लेकर Joe Biden जल्द कर सकते हैं बड़ी घोषणा, मीडिया रिपोर्ट्स में चर्चा

मैंने उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण रोके। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ने कहा कि ईरान कमजोर हो चुका था, टूट चुका था और समझौता करना चाहता था। उसके पास हमास, हिजबुल्ला पर खर्च करने के लिए धन ही नहीं था और वह ऐसी स्थिति में नहीं था कि परमाणु हथियार हासिल कर सके लेकिन अब वह 90 दिन में परमाणु हथियार हासिल कर सकता है और उसके पास पूर क्षेत्र में आंतक को बढ़ावा देने के लिए 300 अरब अमरीकी डॉलर हैं।

Loading

Back
Messenger