Breaking News

इमरान खान ने अपनी जान बचाने वाले व्यक्ति को पाकिस्तान का नायक बताया

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने उस व्यक्ति की सराहना की है, जिसने पंजाब प्रांत में ‘लॉंग मार्च’ के दौरान उन पर किये गये हमले को नाकाम कर दिया और गोली चलाने वाले शख्स को पकड़ने में मदद की। खान ने अपनी जान बचाने वाले व्यक्ति को देश का ‘‘नायक’’ बताया है। खान (70) पर बृहस्पतिवार को हुए हमले में उनके दायें पैर में एक गोली लगी थी। दरअसल, पंजाब प्रांत के वजीराबाद इलाके में दो हमलावरों ने उन पर कई गोलियां चलाईं थी। जियो न्यूज की खबर के अनुसार, घटना के एक दिन बाद शुक्रवार को खान ने यहां शौकत खानुम हॉस्पिटल में इब्तिसाम से मुलाकात की, जिसने हमले को नाकाम कर दिया था और मार्च के दौरान गोली चलाने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया। खान ने इब्तिसाम से कहा, ‘‘आप एक पाकिस्तानी नायक हैं। 

आपने अदम्य साहस दिखाया है।’’ पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख खान ने अपने रक्षक की उस टी शर्ट पर एक ऑटोग्राफ भी दिया, जिसे उसने हमलावर को पकड़ने के दौरान पहन रखी थी। हमलावर अभी पंजाब पुलिस की हिरासत में है। इस बीच, खान की पूर्व पत्नियों ने भी उन पर हुए हमले की निंदा की। क्रिकेटर से नेता बने खान ने तीन शादियां की हैं। खान की पूर्व पत्नी जेमिना गोल्डस्मिथ ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हमले की खबर ने हमें डरा ही दिया…अल्लाह का शुक्र है कि वह ठीक हैं। और हमलावर को पकड़ने वाले दिलेर व्यक्ति का शुक्रिया। ’’ उनकी एक और पूर्व पत्नी रेहम खान ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान और इसके अन्य सदस्यों पर हमला स्तब्ध कर देने वाला तथा निंदनीय है।

Loading

Back
Messenger