Breaking News

Imran Khan Vs Bajwa: मैं एंटी अमेरिका नहीं, इमरान ने इंटरव्यू में किए कई खुलासे- बाजवा ने उड़ाई अफवाह

सत्ता से बेदखल होने के बाद इमरान खान के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो अमेरिका विरोधी नहीं है। पाकिस्तान के पूर्व पीएम और पीटीआई के चेयरमैन इमरान खान ने एक नए इंटरव्यू में विस्फोटक दावे किए हैं। खान भारत की विदेश नीतियों का उल्लेख करने और उनकी प्रशंसा करने से नहीं चूके। पूर्व सेना प्रमुख बाजवा पर ठिकरा फोड़ते हुए इमरान ने कहा कि पूर्व सेना चीफ बाजवा ने ये अफवाह उड़ाई थी कि मैं अमेरिका के खिलाफ हूं। इसके अलावा इमरान खान ने देश में आतंकी गतिविधियां बढ़ने के लिए पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को जिम्मेदार ठहराया। इमरान का आरोप है कि सेना की लापरवाही की वजह से प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी टीटीपी को फलने-फूलने का मौका मिला। 

इसे भी पढ़ें: खाने को नहीं दाने, लेकिन करने चले मदद! शहबाज शरीफ के 30 मिलियन डॉलर वाले दावे पर पाकिस्तानियों ने ही लगा दी क्लास

गौरतलब है कि तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने वॉयस ऑफ अमेरिका नामक एक बेवसाइट क इंटर्व्यू देते हुए ये टिप्पणियां की। अमेरिका विरोधी छवि के उलट बात करते हुए इमरान खान ने अंतरराष्ट्रीय संबंध व्यक्तिगत अहंकार पर नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हुआ, अब जैसे-जैसे चीजें सामने आ रही हैं, वह अमेरिका नहीं था जिसने पाकिस्तान को (मुझे बाहर करने के लिए) कहा था। खान ने यूएस को दोष देने की अपने पिछले बयान से यू टर्न लेते हुए कहा कि पूर्व सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा जो किसी तरह अमेरिकियों को यह बताने में कामयाब रहे कि मैं अमेरिकी विरोधी था। इसलिए, यह मुझे बाहर करने की योजना वहां से आयात नहीं की गई थी। इसे यहां से वहां निर्यात किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan: इमरान खान ने पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल बाजवा के खिलाफ ‘आंतरिक सैन्य जांच’ की मांग की

पीटीआई ने कहा कि यह जरूरी नहीं था कि यह समाज मुस्लिम ही हो। यूरोप, अमेरिका और चीन इसलिए उठ रहे थे क्योंकि वे मदीना के सिद्धांतों पर चल रहे थे। इमरान खान ने कहा कि इंसाफ इंसान और जानवर समाज के बीच सबसे बड़ा अंतर है। उन्होंने कहा कि शक्तिशाली लोग एनआरओ प्राप्त करते हैं और कब्जा करने वाले समूह पाकिस्तान में घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले आठ महीनों में डॉलर के मूल्य में 100 रुपये की वृद्धि हुई है।

Loading

Back
Messenger