Breaking News

Imran Khan की पूर्व पत्नी जेमिमा ने पटकथा लेखन में आजमाया हाथ

अंग्रेजी लेखक और टेलीविजन प्रोड्यूसर जेमिमा खान ने एक नयी फिल्म व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट? के जरिए पटकथा लेखन में हाथ आजमाया है। इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी के रूप में पाकिस्तान में रहते हुए परिवारों की सहमति से होने वाले विवाह (अरेंज्ड मैरिज) को करीब से देखने के बाद इसको लेकर जेमिमा के हृदय परिवर्तन को दर्शाया गया है।
पुरस्कार विजेता फिल्मकार शेखर कपूर द्वारा निर्मित यह फिल्म इस महीने के अंत में ब्रिटेन और मार्च की शुरुआत में भारत में रिलीज होगी।

जेमिमा इमरान खान से शादी के बाद पाकिस्तान में रही थीं, जहां उन्होंने दो बेटों सुलेमान और कासिम को जन्म दिया था। इस दौरान उन्होंने कई अरेंज्ड मैरिज को सफल होते हुए देखा। साथ ही वह कई नयी अरेंज्ड मैरिज की गवाह भी बनीं।
जेमिमा और इमरान का विवाह 1995 में हुआ था, जो 2004 तक चला।
जेमिमा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “मुझे लगता है कि इस फिल्म की तरह ही 10 साल के वैवाहिक जीवन के दौरान अरेंज्ड मैरिज को लेकर मेरे मन में आए परिवर्तन को दर्शाया गया है।”
उन्होंने कहा, “उस समय, मैं अपने पूर्व पति के भरे-पूरे परिवार के साथ रहती थी। इसमें उनकी बहनें, उनके पति, उनके पिता और सभी भतीजे-भतीजियां शामिल थीं। मैंने अरेंज्ड मैरिज को करीब से देखा है।

Loading

Back
Messenger