Breaking News

IMF Pakistan Loan: विरोधियों की लाख कोशिशों के बावजूद पाक राजनीति का सितारा बने हुए हैं इमरान, 3 अरब डॉलर का कर्ज देने वाले IMF अधिकारियों ने की मुलाकात

 सत्ताबदर होने के बाद से लगातार पाकिस्तान की राजनीति में एक नाम लगातार सुर्खियों में रहता है। कभी खुद पर हुए हमले की वजह से तो कभी दर्ज हुए 100 से अधिक मुकदमे और गिरफ्तारी को लेकर। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान विरोधियों कि तमाम कोशिशों के बावजूद राजनीति का सितारा बने हुए हैं। अब पाकिस्तान को 3 अरब डॉलर की कर्ज का ऐलान करने वाले अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ के अधिकारियों ने इमरान खान से मुलाकात की है। जिसके लिए आईएमएफ के अधिकारी खास तौर से लाहौर पहुंचे थे। दरअसल, आईएमएफ ने पाकिस्तान के लिए घोषित अरबों के बेलआउट पैकेज के लिए वहां कि प्रमुख राजनीतिक दलों का समर्थन मांगा है। जिसमें इमरान खान की पीटीआई, सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी शामिल है।   
इमरान की तस्वीर को कर दिया गया ब्लर
आईएमएफ बैठक के लाइव प्रसारण के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान की तस्वीर को धुंधला करने के लिए पाकिस्तानी मीडिया की जमकर आलोचना हुई है। शीर्ष समाचार चैनल एआरवाई को पाकिस्तान में पीटीआई समर्थकों से गंभीर प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ रहा है। चैनल पर दिखाए गए फाइल फुटेज में पूर्व पीएम इमरान खान की तस्वीर को सेंसर और धुंधला कर दिया गया है। आईएमएफ प्रतिनिधि और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी की फुटेज एकदम क्लियर थी। 

इसे भी पढ़ें: ब्रह्मोस-अग्नि सहित कई मिसाइलों की जानकारी की साझा, पाकिस्तान की ‘खूबसूरत’ एजेंट पर फिदा था DRDO का साइंटिस्ट

चीन से 3.5 अरब डॉलर, सऊदी और यूएई से 3 अरब डॉलर मिलेंगे
नकदी संकट से गुजर रहे पाकिस्तान ने विदेशी कर्जों के भुगतान के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) को एक वित्तपोषण योजना सौंपी है जिसमें आठ अरब डॉलर का इंतजाम कर लिए जाने की सूचना दी गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने आईएमएफ को छह अरब डॉलर के बजाय आठ अरब डॉलर के विदेशी कर्ज भुगतान का इंतजाम करने की जानकारी दी है। समाचारपत्र द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में शनिवार को सूत्रों के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, आईएमएफ को सौंपी गई वित्तपोषण योजना में चीन से 3.5 अरब डॉलर मिलने की बात कही है। इसके अलावा सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से क्रमशः दो अरब और एक अरब डॉलर पाकिस्तान को मिलेंगे। 

इसे भी पढ़ें: DRDO के वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर हनी ट्रैप का हुए थे शिकार, पाकिस्तान की ‘खूबसूरत’ एजेंट पर फिदा होकर बता दी थी देश की खुफिया बात

विश्व बैंक से 50 करोड़ डॉलर 
पाकिस्तान को विश्व बैंक से 50 करोड़ डॉलर और एशियाई ढांचागत निवेश बैंक (एआईआईबी) से भी 25 करोड़ डॉलर मिलेंगे। वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि जिनेवा सम्मेलन के दौरान सहमति जताए गए 35 करोड़ डॉलर भी पाकिस्तान को मिलने वाले हैं। पाकिस्तान सरकार और आईएमएफ के बीच 29 जून को आर्थिक बदहाली का सामना कर रहे पाकिस्तान को तीन अरब डॉलर देने के लिए एक आपात समझौता हुआ था। मुद्राकोष के निदेशक मंडल की 12 जुलाई को होने वाली बैठक में आपात समझौते की समीक्षा की जाएगी। वित्तीय संकट से उबरने की कोशिश में लगी पाकिस्तान सरकार ने जुलाई-सितंबर तिमाही में घरेलू वाणिज्यिक एवं शरीया-चालित बैंकों से 11.10 लाख करोड़ रुपये का कर्ज वित्तपोषण जुटाने का लक्ष्य रखा हुआ है।

Loading

Back
Messenger